scorecardresearch
 

तू है गजब UP, तेरी कसम UP... Pushpa के Srivalli ट्रैक पर कांग्रेस का थीम सॉन्ग लॉन्च

कांग्रेस ने अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया और मैसेज दिया- तू है ग़ज़ब UP, तेरी क़सम UP... इस थीम सॉन्ग का टैगलाइन है- हम UP Type हैं... कांग्रेस का यह थीम सॉन्ग तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
चुनाव प्रचार करतीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा
चुनाव प्रचार करतीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस ने लॉन्च किया थीम सॉन्ग
  • सॉन्ग का टैगलाइन- हम UP टाइप हैं

उत्तर प्रदेश के चुनाव नें साउथ की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा' की भी एंट्री हो गई है. 'पुष्पा' के फेमस Srivalli सॉन्ग के ट्रेक पर कांग्रेस ने अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से इस थीम सॉन्ग को शेयर करते हुए लिखा- यूपी वाला होने पर गर्व है. इस थीम सॉन्ग के जरिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा गया है.

Advertisement

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी सरकार का बजट शून्य है. इस पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी को बजट समझ में नहीं आया है. इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'चौधरी ने टिपिकल यूपी टाइप जवाब दिया है, मुझे लगता है यूपी से भागने वाले सांसद के लिए इतना ही काफी है.'

इसके बाद कांग्रेस ने ट्विटर पर ही #यूपी_मेरा _अभिमान की शुरुआत भी कर दी. यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'निर्मला सीतारमण ने अपने शर्मनाक बयान से न सिर्फ यूपी के बौद्धिक इतिहास और चेतना को, बल्कि समूचे प्रदेश की जनता को अपमानित किया है. यूपी की जनता इस अपमान का बदला जरूर लेगी.'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा, 'निर्मला सीतारमण जी आपने यूपी के लिए बजट के झोले में कुछ डाला नहीं, ठीक है...लेकिन यूपी के लोगों का इस तरह अपमान करने की क्या जरूरत थी? समझ लीजिए, यूपी के लोगों को 'यूपी टाइप' होने पर गर्व है. हमको यूपी की भाषा, बोली, संस्कृति व इतिहास पर गर्व है'

Advertisement

अब कांग्रेस ने अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया और मैसेज दिया- तू है ग़ज़ब UP, तेरी क़सम UP... इस थीम सॉन्ग का टैगलाइन है- हम UP Type हैं... कांग्रेस का यह थीम सॉन्ग तेजी से वायरल हो रहा है.

 

Advertisement
Advertisement