scorecardresearch
 

Kannauj Result : कन्नौज में बीजेपी की हैट्रिक, तीनों सीटों पर जमाया कब्जा

कन्नौज में विधानसभा की तीनों ही सीटों पर जोरदार तरीके से कमल खिला है. यहां समाजवादी पार्टी का खाता भी नहीं खुला. कन्नौज सदर सीट से पूर्व आईपीएस असीम अरुण ने जीत दर्ज की है.

Advertisement
X
कन्नौज सदर से चुनाव लड़ रहे हैं पूर्व आईपीएस असीम अरुण
कन्नौज सदर से चुनाव लड़ रहे हैं पूर्व आईपीएस असीम अरुण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कन्नौज के तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा
  • पूर्व आईपीएस असीम अरुण कन्नौज से जीते चुनाव

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले को इत्र नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां विधानसभा की तीनों सीटों पर बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. समाजवादी पार्टी को कन्नौज जिले से निराशा हाथ लगी है और उसे एक भी सीट नहीं मिली है.

Advertisement

कन्नौज के सभी सीटों के नतीजे

कन्नौज से BJP नेता और पूर्व आईपीएस Asim Arun ने 1589 वोटों के अंतर से चुनाव जीत लिया है. उन्होंने सपा के Anil Kumar Doharey को हराया है. Asim Arun को 4058 मत मिले थे जबकि Anil Kumar Doharey को 2469 वोट मिले.

तिर्वा से BJP नेता Kailash Rajput 1600 वोटों के अंतर से विजयी हुए हैं.  उन्होंने सपा उम्मीदवार Anil Kumar Pal को मात दी है.

छिबरामऊ में BJP नेता Archana Pandey 1877 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा उम्मीदवार Arvind Singh Yadav को मात दी है.

04:32PM : आईपीएस की नौकरी छोड़कर बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे असीम अरुण ने कन्नौज सीट से जीत दर्ज कर ली है. उन्हें 120555 वोट मिले है. हालांकि उन्हें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार ने कड़ी टक्कर दी. उन्हें 114193 वोट मिले हैं. इस सीट पर बीएसपी प्रत्याशी समरजीत ढोड़े तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें 26167 वोट मिले हैं.

Advertisement

10:53AM : कन्नौज सीट से बीजेपी प्रत्याशी असीम अरुण आगे चल रहे हैं जबकि समाजवादी पार्टी के अनिल कुमार पिछड़ गए हैं.

9:55AM: शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गई है. अब तक 289 सीटों का रुझान आया है, जिसमें बीजेपी 202 सीटों पर आगे है और सपा 77 सीटों पर आगे है. बीएसपी 4 और कांग्रेस भी 4 सीटों पर आगे है.

8:36AM: कन्नौज के तीनों सीटों पर काउंटिंग शुरू, गिने जा रहे हैं पोस्टल वोट

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement