scorecardresearch
 

UP Chunav 2022: शिक्षामित्र और अनुदेशकों को बड़ी राहत, चुनाव में लगेगी ड्यूटी

चुनाव आयोग ने शिक्षामित्र और अनुदेशकों को आरक्षित पूल में रखने के निर्देश जारी किए. यानी सभी कर्मचारियों को पूरी तरह यूटिलाइज करने के बाद ही इन्हें ड्यूटी पर लगाया जाएगा. इसके अलावा रोजगार सहायकों, आंगनवाड़ी वर्कर्स की भी ड्यूटी नहीं लगेगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 फरवरी से 7 मार्च तक 7 चरणों में विधानसभा चुनाव
  • यूपी सरकार के प्रस्ताव पर चुनाव आयोग शिक्षामित्र और अनुदेशकों को दी राहत

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिक्षामित्र और अनुदेशकों की ड्यूटी नहीं लगेगी. न ही इन्हें केंद्रों पर प्रभारी बनाया जाएगा. यूपी सरकार के प्रस्ताव पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है. इसके अलावा चुनाव में इस बार आंगनबाड़ी वर्कर्स की भी ड्यूटी नहीं लगेगी. 

Advertisement

चुनाव आयोग ने शिक्षामित्र और अनुदेशकों को आरक्षित पूल में रखने के निर्देश जारी किए. यानी सभी कर्मचारियों को पूरी तरह यूटिलाइज करने के बाद ही इन्हें ड्यूटी पर लगाया जाएगा. इसके अलावा रोजगार सहायकों, आंगनबाड़ी वर्कर्स की भी ड्यूटी नहीं लगेगी. 

आदेश के मुताबिक, बहुत जरूरत होने पर ही इन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. जरुरत पड़ने पर शिक्षा मित्रों को मतदान अधिकारी द्वितीय और अन्य कर्मियों को मतदान अधिकारी तृतीय के रूप में तैनाती की जा सकती है. 

यूपी में 7 चरणों में चुनाव

यूपी में 10 फरवरी से 7 मार्च तक 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. नतीजे 10 मार्च को आएंगे. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है. उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं. पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च 2017 में हुआ था. बीजेपी की अगुवाई में एनडीए 325 सीटें जीतकर सत्ता में आया था और योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement