यूपी चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर रार चल रही है. 10 मार्च को मतगणना होनी है और उससे ठीक एक दिन पहले तक समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग, राज्य सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. सपा ने अब चुनाव आयोग से मतगणना की वेबकास्टिंग कराने की मांग की है.
सपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की ओर से इस संबंध में चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा गया है. नरेश उत्तम पटेल की ओर से लिखे गए पत्र में ये मांग की गई है कि मतगणना की वेबकास्टिंग कराई जाए और इसका लिंक हर राजनीतिक दल को उपलब्ध कराया जाए. सपा की ओर से वोटिंग के दिन वेबकास्टिंग कराए जाने का भी हवाला दिया है.
ये भी पढ़ें- 'EVM को लेकर हुई थी गलती', वाराणसी के कमिश्नर ने माना, सपा ने मचाया था बवाल
सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि वोटिंग के दिन यूपी के हर विधानसभा क्षेत्र के करीब 50 फीसदी पोलिंग बूथ से वेबकास्टिंग कराई गई. वेबकास्टिंग का लिंक भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया गया था. चुनाव आयोग के अधिकारी हर विधानसभा के 50 फीसदी पोलिंग बूथ पर मतदान लाइव देख रहे थे.
ये भी पढ़ें- बरेली में कूड़े की गाड़ी में मिले थे पोस्टल बैलेट, हटाई गईं SDM, सपा के हंगामे के बाद एक्शन
सपा की ओर से कहा गया है कि 10 मार्च को मतगणना होनी है. हर जिले की हर विधानसभा सीट के लिए मतगणना की वेबकास्टिंग कराई जाए और उसका लिंक हर राजनीतिक पार्टी को उपलब्ध कराया जाए. सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि इससे पारदर्शी, स्वतंत्र और निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित हो सकेगी. सपा की ओर से ये पत्र मतगणना के ठीक एक दिन पहले लिखा गया है.
स्ट्रांग रूम में सपा कार्यकर्ता करेंगे जगराता
गौतमबुद्ध नगर जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र हैं- नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा सीट. नोएडा विधानसभा सीट से सपा के उम्मीदवार सुनील चौधरी ने आरोप लगाया कि ये पहली बार है जब पुलिस ने पूरी तरह से सरकार के पक्ष में वोटिंग कराने की कोशिश की है. चुनाव आयोग से शिकायत के बावजूद उन अधिकारियों पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. अब मतगणना में गड़बड़ी की कोशिश की जाएगी. सपा के कार्यकर्ता ढोल-मजीरे लेकर जगराता करेंगे जिससे ईवीएम में कोई छेड़खानी या अदला-बदली न की जा सके.
तेज प्रताप का आरोप- बड़ी साजिश कर रही बीजेपी
सपा के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने ईवीएम ले जा रहे वाहन पकड़े जाने को लेकर कहा है कि सपा वह रास्ता अपनाएगी जिससे लोकतंत्र बचाया जा सके. उन्होंने आरोप लगाया कि मतगणना के दिन के लिए बीजेपी बड़ी साजिश कर रही है. प्रदेश में प्रचार के दौरान हजारों, लाखों लोग हमारे नेता को सुनने आए जिससे बीजेपी बौखला गई है. सपा के पूर्व सांसद ने कहा है कि बीजेपी को डर है कि चुनाव उसके हाथ से निकल चुकी है. सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से मुस्तैदी से मतगणना स्थल पर तैनात रहने का आह्वान किया और दावा किया कि सपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.
अखिलेश ने ईवीएम पर उठाए थे सवाल
गौरतलब है कि एक दिन पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए थे और बरेली में कूड़े की गाड़ी में पोस्टल बैलट मिलने की बात कह प्रशासन की मंशा पर सवाल उठाए थे. बरेली में कूड़े की गाड़ी में पोस्टल बैलट मिलने के मामले में कार्रवाई भी हो गई है. रिटर्निंग ऑफिसर बहेड़ी की एसडीएम पारुल तरार को हटा दिया गया है. 8 मार्च को सपा गठबंधन का एक पांच सदस्यीय डेलिगेशन चुनाव आयोग भी पहुंचा था.