scorecardresearch
 

UP Assembly election 2022: यूपी के किस जिले में कब है चुनाव, यहां देखें पूरी लिस्ट

UP Assembly Election 2022: पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी यूपी से हो रही है. इस बार 1250 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है. पिछले चुनाव की तुलना में 16 फीसदी बूथ बढ़ गए हैं.

Advertisement
X
up election date 2022 phase wise voting day
up election date 2022 phase wise voting day
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रदेश में 403 सीटों पर होने हैं चुनाव
  • आखिरी चरण का चुनाव 7 मार्च को
  • वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तारीखों का ऐलान हो गया है. प्रदेश में 403 सीटों पर कुल सात चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी यूपी से हो रही है.

Advertisement

वहीं, दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी, चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, 5वें चरण का मतदान 27 फ़रवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और 7वें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. 

पहला चरण- 58 सीट
14 जनवरी को नोटिफिकेशन
21 जनवरी- लास्ट डेट नॉमिनेशन
10 फरवरी को मतदान

11 जिले-  शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) और अलीगढ़

दूसरा चरण-  55 सीट
21 जनवरी नोटिफिकेशन
28 जनवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन
14 फरवरी को मतदान

9 जिले- सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर

तीसरा चरण-  59 सीट
25 जनवरी को नोटिफिकेशन
1 फरवरी- लास्ट डेट नॉमिनेशन
20 फरवरी को मतदान

16 जिले- कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर

Advertisement

चौथा चरण- 60 सीट
27 जनवरी को नोटिफिकेशन
3 फरवरी- लास्ट डेट नॉमिनेशन
23 फरवरी को मतदान 

9 जिले- पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा

5वां चरण- 60 सीट
1 फरवरी को नोटिफिकेशन
8 फरवरी- लास्ट डेट नॉमिनेशन
27 फरवरी को मतदान

11 जिले- श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज

छठा चरण- 57 सीट
3 फरवरी को नोटिफिकेशन
11 फरवरी- लास्ट डेट नॉमिनेशन
3 मार्च को मतदान

10 जिले- बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया

7वां चरण- 54 सीट
10 फरवरी को नॉमिनेशन
17 फरवरी- लास्ट डेट नॉमिनेशन
7 मार्च को मतदान

9 जिले- आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है. ऐसे में 14 मई से पहले हर हाल में विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है. उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं.

यूपी-पंजाब-उत्तराखंड-गोवा और मणिपुर की चुनाव तारीखों का ऐलान 

1250 मतदाताओं पर होगा एक बूथ

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार 1250 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है. पिछले चुनाव की तुलना में 16 फीसदी बूथ बढ़ गए हैं. चुनाव आयोग ने सरकारी कर्मचारियों के अलावा 80 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों, दिव्यांगों और कोविड प्रभावित लोगों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की है. 

Advertisement

5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए कौन कहां किसे दे रहा चुनौती 

कोविड संक्रमितों के घर जाएगी EC की टीम

उन्होंने बताया कि सभी बूथ पर पुरुष और महिला सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे. दिव्यांगों के लिए विशेष इंतजाम होंगे हर बूथ पर. वॉलेंटियर मदद करेंगे. व्हील चेयर भी हर बूथ पर होगी. कोविड प्रभावित या कोविड संदिग्ध के घर वीडियो टीम के साथ आयोग की टीम विशेष वैन से जाएगी और वोट डलवा कर आएगी. इन्हें बैलेट पेपर से वोट डालने का अधिकार मिलेगा. 

अखिलेश ने पूछा- जिनके वर्कर के पास संसाधन नहीं, वो कैसे करेंगे वर्चुअल रैली? 

इसके अलावा अपराधिक पृष्ठ भूमि के उम्मीदवारों के लिए अखबार टीवी और मीडिया और वेबसाइट के होम पेज पर तीन बार अलग अलग चरणों पर जानकारी सार्वजनिक करनी होगी, ताकि जनता को पता चले कि उनके उम्मीदवार कैसे हैं?

पहली बार वोटर को चुनाव नियमों की पर्ची दी जाएगी

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि पहली बार वोटर को चुनाव नियमों की पर्ची दी जाएगी. उम्मीदवार सुविधा ऐप के जरिये ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे. चुनाव के दौरान किसी भी गलत गतिविधि के लिए Cvigil ऐप पर शिकायत दर्ज की जाएगी. इसके अलावा जीत के बाद विजय जुलूस पर रोक रहेगी.

Advertisement
Advertisement