यूपी चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में तमाम पार्टियां अब प्रचार में लग गई हैं. जनसभाएं हो रही हैं, आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है और जनता से बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं. अब इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने ग़ाज़ीपुर के टाउन नेशनल इंटर कालेज में बीजेपी के अति पिछड़ा महासम्मेलन "राजा सुहेलदेव सम्मान समारोह" को सम्बोधित किया था.
दिनेश शर्मा की गाजीपुर में चुनावी रैली
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सम्बोधन में कहा कि यही अनिल राजभर हैं जो खुद उछल उछल कर योगी जी से और मोदी जी से मांग कर रहे थे कि पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दे दीजिए और इनकी मांग पर पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया. यह मामूली बात नहीं है. यह पिछडों को सुविधा और अधिकार दिलाएगा, उनका उत्पीड़न रोकेगा. पिछड़ा बनकर लोगों ने हक लूटा, बिजली आई तो कहां आई- सैफई में आई, नेता बना तो कहां का बना इटावा का बना, मैं किसी जाति विशेष को नहीं कह रहा हूं. हमारा यादव बंधु भी आज समझ गया है. आज हमारी पार्टी से भी बहुत बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग जनप्रतिनिधियों के रूप में चुनकर आए हैं. परिवारवाद की राजनीति से कुछ लोग सत्ता में रहे हैं, लेकिन हम परिवार और धर्म के आधार पर नहीं बल्कि भारतीयता और राष्ट्रवाद के नाम पर काम करते हैं.
ओमप्रकाश पर कसा तंज
उन्होंने विपक्ष के साथ स्थानीय विधायक और पूर्व सहयोगी ओमप्रकाश राजभर को इशारों इशारों में कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जब मुसीबत बढ़ती है तो बीजेपी याद आ जाती है, जब माफिया सताता है तो भाजपा याद आती है, महिलाओं पर अत्याचार होता है तो भाजपा याद आती है. बाहर से आतंकवाद पनपता था तो योगी जी और मोदी जी याद आते थे, और करोना में वैक्सीन लगवाना होता था तो योगी जी और मोदी जी काम आते हैं. और चुनाव आ जाए तो हैदराबादी बिरयानी वाले भाई जान के साथ मिलकर योगी जी और मोदी जी को हटाने का षड्यंत्र करने लगे. ये लोग भूल गए हैं कि दिल्ली के तख्त पर मोदी जी जैसे शेर बैठे हैं तो उत्तर प्रदेश में बब्बर शेर योगी आदित्यनाथ बैठे हैं.
उन्होंने मंच से कहा कि आज दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों में आपके देश के प्रधानमंत्री का नाम आता है, प्रधानमंत्री बनने के बाद यही लोग कहने लगे कि बीजेपी वालों ने पिछड़े वर्ग के नेता को प्रधानमंत्री बना दिया. मोदी जी अगड़ा-पिछड़ा नहीं कहते हैं, मोदी जी अनसूचित और पिछड़े में लड़ाई नहीं लड़वाते. मोदी जी कहते हैं सबका साथ सबका विकास, और यही बात उन्होंने योगी जी को भी कहा है.
पेश किया सरकार का रिपोर्ट कार्ड
कानून व्यवस्था पर भी दिनेश शर्मा ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया है. उनके मुताबिक पिछली सरकारों में माफियाओं की सवारी निकलती थी और बीच में थाना पड़ जाता था तो थानाध्यक्ष छिप जाता था, कि माफियाओं और उनके गुर्गों की गालियां न पड़े, पिछली सरकारों में थाने के अंदर घुसकर क्षेत्राधिकारी और पुलिस की हत्या हो जाती थी और कोई केस नहीं होता था, आज क्या हालात हैं, माफियाओं के ऊपर बुलडोजर चल रहा है, आज माफिया की उत्तर प्रदेश में अरबों की संपत्ति योगी बाबा ने ध्वस्त कर दी है.