चुनाव आयोग ने शनिवार को विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया. 15 जनवरी तक जनसभाओं, साइकिल और बाइक रैली के साथ पदयात्रा पर रोक लगा दी गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की. उन्होंने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे डिजिटल माध्यम से प्रचार करें.
चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही निर्वाचन आयोग ने दिशा-निर्देश भी जारी किए. उसने सार्वजनिक सड़कों और चौराहों पर नुक्कड़ सभा करने पर रोक लगाई है, हालांकि सीमित संख्या में लोगों के घर-घर पहुंचकर प्रचार करने की अनुमति दी है. चुनाव नतीजों के बाद विजय जुलूस निकालने पर भी रोक होगी. यूपी में कुल सात चरण में मतदान होगा. पहले चरण की वोटिंग दस फरवरी को होगी.
पांचवें चरण में 27 फरवरी को इन जिलों में होगी वोटिंग :
श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज
इन विधानसभा सीट पर पांचवें चरण का चुनाव
तिलोई, सलोन (सु), जगदीशपुर (सु), गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (सु), चत्रिकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (सु), कुंडा, वश्विनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (सु), चायल, फाफामऊ, सोरांव (सु), फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (सु), कोरावं (सु), कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर (सु), दरियाबाद, रुदौली, हैदरगढ़ (सु), मल्किीपुर (सु), बीकापुर, अयोध्या, गोसाईंगंज, बल्हा (सु), नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, केसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तराबगंज, मनकापुर (सु) और गौरा में वोटिंग होगी.
छठवें चरण के लिए तीन मार्च को मतदान
इसके लिए आयोग द्वारा चार फरवरी को अधिसूचना जारी होगी. इस चरण में कटेहारी, टांडा, अलापुर (सु), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गैंसणी, उतरौला, बलरामपुर (सु), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (सु), बांसी, इटवा, डुमरियागंज, हरैय्या, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर, महादेवा (सु), मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघाटा (सु), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महाराजगंज (सु), पनियारा, कैम्पियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवां, खजानी (सु), चौरी-चौरा, बांसगांव (सु), चल्लिूपार, खड्डा, पडरौना, तमकुही राज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला (सु), रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपाररानी, सलेमपुर (सु), बरहाज, बेलथरा रोड (सु), रसड़ा, सिकंदरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह और बैरिया सीटों को शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: