scorecardresearch
 

अखिलेश के बाद BSP का 'क्रेडिट' वाला दांव, गंगा एक्सप्रेस वे पर बोले- ये हमारा प्लान, नाम भी नहीं बदला

हरदोई में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने आज बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने योगी सरकार पर बसपा के कामों का श्रेय लेने का आरोप लगा दिया.

Advertisement
X
बसपा प्रमुख मायावती
बसपा प्रमुख मायावती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अखिलेश के बाद BSP का 'क्रेडिट' वाला दांव
  • गंगा एक्सप्रेस वे पर बोले- ये हमारा प्लान, नाम भी नहीं बदला

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को यूपी में गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया. लेकिन इस प्रोजेक्ट पर भी राजनीति शुरू हो गई है. इस बार सपा की जगह बसपा ने क्रेडिट वाली  राजनीति की है. कहा गया है कि इस प्रोजेक्ट को बनाने का प्लान बसपा का था और बलिया तक इसे तैयार करने की योजना बनाई गई थी.

Advertisement

हरदोई में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने शनिवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने योगी सरकार पर बसपा के कामों का श्रेय लेने का आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा कि यह वही गंगा एक्सप्रेस है, नाम बदल देते, नाम भी नहीं बदला. ये प्लान तो मायावती जी ने दिया था. हम लोगों ने अप्रूवल मांगा था, केंद्र सरकार ने उस समय उसमें टोका टोकी करके रोकने का काम किया था वरना एक्सप्रेस वे बन जाता उसी समय.

सतीश चंद्र मिश्रा ने इसके अलावा ये भी दावा कर दिया कि प्रदेश में इस बार बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है. उनके मुताबिक जनता पहले ही मूड बना चुकी है. इस बार बीजेपी को हटा बसपा को मौका दिया जाएगा. वहीं क्योंकि अभी अखिलेश के करीबियों पर आयकर के छापे पड़े, इस पर भी बसपा नेता ने तंज कसा.

Advertisement

उनके मुताबिक ये सब होना ही था. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, छापे पड़ेंगे, फीता काटा जाएगा, कार्यक्रम में भड़काऊ बयान दिए जाएंगे, लोगों के बीच मनमुटाव पैदा किया जाएगा, लेकिन इस सब से अब कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला है. इसके अलावा बसपा नेता ने इस बात पर भी नाराजगी जाहिर की कि यूपी सरकार ने ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत ना होने का दावा कर दिया. उन्होंने कहा कि ये सरकार सिर्फ झूठ बोलती है, हर गांव, हर जिले ने इस बात का अहसास किया था.

सतीश चंद्र मिश्रा ने इस बात पर भी जोर दिया कि सपा की सरकार बनने पर गुंडागर्दी  बढ़ जाती है, बलात्कार होते हैं. वहीं बीजेपी के राज में युवाओं पर, शिक्षकों पर डंडे बरसाए जाते हैं. लेकिन मायावती जी की सरकार में इन सभी कामों को दुरुस्त किया जाता है.

Advertisement
Advertisement