पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की तस्वीर अब लगभग साफ हो गई है. इस बीच बीजेपी के एक विधायक ने यूपी ही नहीं, बल्कि देश की सबसे बड़ी ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद है और बीजेपी के प्रत्याशी सुनील शर्मा ने विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. सुनील ने सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी अमरपाल शर्मा को 2,14,845 मतों से हराया. इस जीत से नोएडा के विधायक पंकज सिंह का रिकॉर्ड टूट गया.
नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने रिकॉर्ड करीब एक लाख अस्सी हजार वोटों से जीत दर्ज की तो एक रिकॉर्ड टूटा. दरअसल, 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अजित पवार ने बारामती विधानसभा सीट पर एक लाख 65 हजार 265 वोटों के अंतर से जीत हासिल करके भाजपा के गोपीचंद पडलकर को हराया था. पंकज ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजीत पवार के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
2017 में सुनील शर्मा बने थे विधायक
पिछले 2017 के विधानसभा चुनाव में साहिबाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार शर्मा ने जीत दर्ज की थी. चुनाव में उन्हें 262741 वोट मिले. उस वक्त कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अमरपाल शर्मा को 112056 वोट मिले थे. उस वक्त भी भाजपा ने 150685 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. साहिबाबाद विधानसभा के लोगों के लिए मुख्य मुद्दा इलाके में सरकारी अस्पताल की मांग थी. अपार्टमेंट ऑनर असोसिएशन (AOA) के संस्थापक रहे आलोक कुमार ने कहा कि अब उम्मीद जगी है कि साहिबाबाद को एक सरकारी अस्पताल मिल जाएगा.