यूपी का चुनाव नजदीक है लिहाजा राजनीतिक गलियारों में हर मुद्दे का सुर्खियों में आना भी लाजिमी हो गया है. इस समय सोशल मीडिया पर एक महिला नेता का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उस वीडियो में वे हर्ष फायरिंग करती दिख रही हैं. वीडियो को जो देख रहा है, वो हैरान रह गया है. लेकिन महिला नेता को इसमें अपनी गलती नहीं दिखाई देती है. वे इसे ज्यादा बड़ी बात नहीं मान रही हैं.
हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह जनसत्ता दल की नेता रेनू सिंह का है जो रायबरेली के इंदिरा नगर में रहती हैं. उनके पति फौज में कार्यरत हैं और दीपावली में अपने घर आए हुए थे. दीपावली के दौरान का ही ये वीडियो भी बताया जा रहा है.
जनसत्ता दल के राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह के साथ उनकी तस्वीरें उनकी राजनीतिक रसूख का भी एहसास कराती हैं क्योंकि वे खुद वायरल वीडियो में फायरिंग करते हुए नजर आती हैं जिससे साफ पता चलता है कि आज की नारी सिर्फ ताकतवर ही नहीं बल्कि राजनीतिक महत्वाकांक्षा पाले हुए सशक्त नारी का रूप भी में भी दिख सकती है .
वायरल वीडियो रायबरेली में जंगल मे लगी आग की तरह फैला जिसके बाद पुलिस के लिए खासी चुनौती सामने आ गई क्योंकि आज भी राजा भैया के सियासी पंख न ही कमजोर हैं और हर राजनीतिक दल में उनके सीधे संबंध भी हैं. ऐसे में प्रशासन भी सीधी कार्रवाई से हमेशा बचने का प्रयास करता है. वैसे जब वायरल वीडियो की जानकारी लोकल पुलिस को हुई तो उन्होंने मामले की जांच करने की बात कही. कुछ भी बताने से तो इनकार कर दिया लेकिन निष्पक्ष जांच का आश्वासन जरूर दिया.
क्या बोलीं हैं नेता?
पूरे मामले पर आजतक की टीम ने जब वायरल वीडियो में फायरिंग कर रही नेता की खोजबीन की तो बड़ी मशक्कत के बाद नेताजी आज तक के कैमरे पर बोलने को तैयार हुईं. उन्होंने कहा दरअसल क्षत्रिय कुल में दीपावली के दिन सच की पूजा होती है और मैंने भी पूजा के उद्देश्य से ही फायरिंग की थी. मेरे हिसाब से वह केवल पटाखे थे और मुझे इस बात की उम्मीद नहीं थी. फायरिंग भी केवल टेस्ट के लिए किया था जिसका इतना बड़ा बवंडर खड़ा कर दिया गया. मैंने इतना बड़ा गुनाह नहीं किया, अगर गलत है तो मुझे माफ कर दीजिए.
ये भी पढ़ें