उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के निचलौल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में मौजूद जेसीबी/बुलडोजर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. सीएम योगी ने कहा कि इस जनसभा में मौजूद बुलडोजर हाइवे भी बनाता है, बाढ़ रोकने का कार्य भी करता है और बड़े-बड़े इंफ्रास्टक्चर डेवलपमेंट का कार्य भी इससे होता है.
सीएम योगी ने कहा, उत्तर प्रदेश के बुलडोजर का तो कमाल है. मुख्यमंत्री योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले सपा शासन में सबका साथ और सिर्फ सैफई का विकास होता था. बिजली ईद और मुहर्रम में आती थी, जो दिवाली में गायब हो जाती थी. सीएम योगी ने कहा, 2017 से पहले बिजली आती नहीं थी, अब जाती नहीं है.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले मूर्ति विसर्जन नहीं हो पाता था. पहले की सरकारों में हर तीसरे दिन दंगा हो जाता था लेकिन जबसे हमारी सरकार आई है तबसे 5 वर्षों में कोई दंगा नहीं हुआ. अपराधी आज जेल में है. यह बुलडोजर सड़क हाइवे भी बनाएगी और माफिया द्वारा अवैध कब्जा से मुक्त भी कराएगी.