उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को सिराथू सीट से नामांकन भरा. इस दौरान उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मौजूद रहीं. अनुप्रिया पटेल एक खास वजह से नामांकन में शामिल हुईं. दरअसल, इस सीट से सपा ने अनुप्रिया की बहन पल्लवी पटेल को टिकट दिया है.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा, आज मां का आशीर्वाद लेकर प्रदेश के विकास, सुशासन और गुंडागर्दी के खात्मे का संकल्प लिया. उन्होंने कहा, जनता को बीजेपी के काम पर विश्वास है, वह एक बार फिर भरोसा करेगी. उन्होंने कहा, उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके खिलाफ पल्लवी पटेल चुनाव लड़ रही हैं.
आज मंझनपुर कौशांबी में मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी एवं मा0 केंद्रीय मंत्री श्री @dpradhanbjp जी एवं अपना दल (एस) की मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती @AnupriyaSPatel जी की गरिमामय उपस्थिति में सिराथू विधानसभा से नामांकन दाखिल कर सभी प्रक्रिया को पूर्ण किया। pic.twitter.com/NVFZpZmlUB
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) February 3, 2022
सपा ने सिराथू से पल्लवी को दिया टिकट
सपा ने सिराथू सीट से पल्लवी पटेल को टिकट दिया है. पल्लवी पटेल अपना दल (के) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की छोटी बेटी हैं. पल्लवी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन हैं. केशव मौर्य दस साल पहले सिराथू सीट से विधायक बने थे और उसके बाद सियासत में पलटकर नहीं देखा. हालांकि, सिराथू सीट कभी बीएसपी का मजबूत गढ़ हुआ करती थी, लेकिन 2012 में केशव प्रसाद मौर्य ने ही यहां पहली बार कमल खिलाया था. इसके बाद से बीजेपी का ही यहां पर कब्जा है.
गठबंधन में कम हो सकती हैं अपना दल (कमेरावादी) की सीटें
उधर, पल्लवी पटेल के पति और अपना दल (कमेरावादी) के प्रवक्ता पंकज निरंजन ने कहा, समाजवादी पार्टी में इस वक्त नेताओं का ओवर फ्लो हो रहा है, इसलिए बहुत सारे लोगों को एडजस्ट करने में दिक्कत हो रही है सीट को लेकर असहज हालात बन गए हैं. इसलिए हम लोग अपने आप को पीछे कर रहे हैं. अगर किसी सीट पर समस्या आएगी, तो वहां हम अपने आपको पीछे कर लेंगे. उन्होंने बताया कि सपा से 7 सीटें मिली थीं. लेकिन कुछ पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. लेकिन हमारी लड़ाई बड़ी है हम अखिलेश जी के साथ हैं, हम खुद को पीछे खींच लेंगे लेकिन लड़ाई को कमजोर नहीं होने देंगे.