उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार जोरों पर है. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौरा तेजी से चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मैनपुरी की करहल विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव पर जमकर तंज कसा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'आज शिवपाल यादव की जो दुगर्ति है, वह देखकर दुख होता है. वह कभी नेताजी के खास सिपाहसलार थे, लेकिन कल उन्हें बैठने का हत्था मिला, वह मुंह लटकाए खड़े थे.' योगी ने अखिलेश यादव पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यहां की जनता भाजपा को जिताने का मन बना चुकी है.
मैनपुरी की करहल सीट पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'अखिलेश यादव ने नामांकन के समय कहा था कि वह यहां अब जीत का सर्टिफिकेट लेने आऊंगा लेकिन यहां की स्थिति देखकर उन्हें दोबारा आना पड़ा. उनकी स्थिति आसमान से टपके और खजूर पर अटके वाली हो गई है.'
करहल से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल की गाड़ी पर हुए हमले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुंडे हमला करके कायराना पूर्ण घटनाएं कर रहे हैं, उन्हें बता दूं, ऐसे ही पश्चिमी उत्तरप्रदेश में कांधला और कैराना में भी ऐसी हरकतें करते थे, लेकिन उन्हें गले मे तख्ती लटकाकर मजबूर कर दिया गया.
योगी के वार पर शिवपाल का पलटवार
सीएम योगी आदित्यनाथ के वार पर शिवपाल सिंह यादव ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, 'कल की इटावा की इस समाजवादी एकता की प्रतीक तस्वीर के आने के बाद भाजपा की बौखलाहट बढ़ गई है. नकारात्मकता, अशांति पैदा करना. व्यक्तिगत हमला व चरित्र हनन. यही भाजपा का हथियार है. भाजपा के शब्दकोष में तरक्की और विकास जैसे शब्द नहीं हैं.
क्यों खास है करहल सीट
मैनपुरी जिले की चार सीट में से एक करहल इन दिनों खूब सुर्खियों में है. इस सीट से एक तरफ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनावी मैदान में हैं तो वही दूसरी तरफ भाजपा ने एसपी सिंह बघेल को प्रत्याशी बनाया है. भाजपा, अखिलेश यादव को उनके गढ़ में ही घेरने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है.