scorecardresearch
 

UP Election: यूपी के इस शहर में 5 दिन पहले हो गया मतदान

मुरादाबाद में दूसरे चरण 14 फरवरी को मतदान होना है. इससे पहले 5 और 6 फरवरी को दिव्यांग मतदाताओं और 80 साल से अधिक उम्र के वोटरों को वोटिंग करवाने का फैसला किया गया. इसके लिए 18 टीमें बनाई गईं. ये टीमें घर घर जाकर लोगों को मतदान करा रही हैं.

Advertisement
X
मुरादाबाद में वृद्ध के घर पहुंचकर मतदान कराती मोबाइल पोलिंग पार्टी
मुरादाबाद में वृद्ध के घर पहुंचकर मतदान कराती मोबाइल पोलिंग पार्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुरादाबाद में दूसरे चरण 14 फरवरी को मतदान
  • यहां 5 और 6 फरवरी को दिव्यांग और वृद्धों को कराया गया मतदान

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 14 फरवरी को दूसरे चरण में मतदान होना है. लेकिन चुनाव आयोग की विशेष पहल के तहत मुरादाबाद में वोटिंग से करीब 9 दिन पहले मतदान शुरू हो गया. यहां दिव्यांग और 80 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों ने अपने घरों से ही वोट डाला. यहां 18 टीमों को 2 दिन में सभी दिव्यांग और 80 साल से अधिक उम्र के वोटरों का वोट डलवाने के लिए लगाया गया है. 

Advertisement

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत दिव्यांग मतदाताओं और 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को मतदान की सुविधा उनके घरों पर उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के तहत चुनाव आयोग के अधिकारी ऐसे लोगों के घर घर जाकर मतदान करा रहे हैं. 

मुरादाबाद में निर्वाचन अधिकारियों ने ऐसे लोगों के घर जाकर बैलट पेपर से उनका मतदान कराया. मुरादाबाद के 82 साल के एक बुजुर्ग ने बताया कि प्रशासन के लोग उनके घर पर आए. अब वह चलने फिरने से मजबूर हैं, ऐसे में यह सब उनके घर पर वोट डलवाने के लिए आए हैं. उन्होंने इसे चुनाव आयोग का अच्छा फैसला बताया.

मुरादाबाद में दूसरे चरण 14 फरवरी को मतदान होना है. इससे पहले 5 और 6 फरवरी को दिव्यांग मतदाताओं और 80 साल से अधिक उम्र के वोटरों को वोटिंग करवाने का फैसला किया गया. इसके लिए 18 टीमें बनाई गईं. ये टीमें घर घर जाकर लोगों को मतदान करा रही हैं.  

Advertisement

मुरादाबाद में करीब 300 बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों ने उनके घरों पर पोलिंग कराने की सुविधा चुनाव आयोग द्वारा फॉर्म के जरिए मांगी है और यह सभी 18 टीमें सभी लोगों के घरों पर जाकर वोट कास्ट करा रही है. ये लोग भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement