scorecardresearch
 

कैराना से सपा प्रत्याशी नाहिद हसन की जमानत याचिका खारिज

कैराना से सपा प्रत्याशी नाहिद हसन की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. कुछ दिन पहले ही उन्हें गिरफ्तार किया गया था. गैंगस्टर एक्ट के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई हुई थी. बीजेपी इस मुद्दे पर सपा को लगातार घेर रही है.

Advertisement
X
नाहिद हसन की जमानत याचिका खारिज
नाहिद हसन की जमानत याचिका खारिज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नाहिद हसन को नामंकन के दौरान किया था गिरफ्तार
  • कई आपराधिक केस दर्ज, बीजेपी हो रही हमलावर

यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जब से नाहिद हसन को कैराना से अपना उम्मीदवार बनाया है, पार्टी के लिए मुसीबत बढ़ती जा रही है. पहले नामांकन करने के दौरान नाहिद हसन को गिरफ्तार किया गया था और अब कोर्ट में उनकी जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया गया है.

नाहिद की जमानत याचिका खारिज

कैराना की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सपा प्रत्याशी नाहिद हसन की जमानत याचिका खारिज की है. कोर्ट के अंदर आधे घंटे तक सुनवाई चली थी, हर किसी को अपना पक्ष रखने का मौका मिला था. लेकिन फिर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने नाहिद हसन की जमानत याचिका ही खारिज कर दी. वैसे नाहिद की उम्मीदवारी पर पहले से ही विवाद चल रहा है.

उम्मीदवारी पर बवाल क्यों?

उन पर पहले से कई आपराधिक केस दर्ज हैं. जमीन खरीदने के मामले में उन पर धोखाधड़ी का भी केस चल रहा है. शामली की विशेष कोर्ट उन्हें भगोड़ा तक घोषित कर चुकी है. वहीं बीजेपी की माने तो कैराना से जो हिंदुओं का पलायन हुआ है, उसमें भी सपा के नाहिद हसन की अहम भूमिका रही है. ऐसे में जब से सपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है, बीजेपी हमलावर हो गई है. इसके अलावा यूपी पुलिस द्वारा नाहिद, उनकी मां और 38 अन्य लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट तहत कार्रवाई भी की गई है.

Advertisement

आजम के बेटे भी चुनावी मैदान में

अभी के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ये कहकर विवाद ठंडा कर रहे हैं कि वे किसी और को अपना उम्मीदवार घोषित कर देंगे, लेकिन बवाल थमने के बजाय बढ़ता जा रहा है. वैसे इस विवाद के बीच अब समाजवादी पार्टी ने आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को भी टिकट देने का मन बनाया है. ऐसी खबर है कि इस चुनाव में अब्दुल्ला आजम को भी चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है. कहा से उन्हें उम्मीदवार बनाया जाएगा, इस पर सस्पेंस है.

Advertisement
Advertisement