ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए जन अधिकार पार्टी और पीस पार्टी से गठबंधन किया है. लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भागीदारी परिवर्तन मोर्चा जहां प्रत्याशी देंगे, वहां पीस पार्टी उनका समर्थन करेगा और जहां पीस पार्टी प्रत्याशी देगा, वहां भागीदारी परिवर्तन मोर्चा उनका समर्थन करेगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 'भागीदारी परिवर्तन मोर्चा' गठबंधन बना है. इस गठबंधन में AIMIM, बाबू सिंह कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी और वामन मेश्राम की बामसेफ शामिल है.
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमने तय किया है कि राज्य में पीस पार्टी के उम्मीदवार जहां भी चुनाव लड़ेंगे, भागीदारी परिवर्तन मोर्चा उनका समर्थन करेगा. इसी तरह भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के उम्मीदवार जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, पीस पार्टी उनका समर्थन करेगी.
We've decided that Bhagidari Parivartan Morcha will support candidates of Peace Party, wherever they'll contest elections (in the state). Similarly, Peace Party will support the candidates of Bhagidari Parivartan Morcha wherever they'll contest from: AIMIM chief Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/RtjeU2lOrs
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 16, 2022
कॉन्फ्रेंस के दौरान मौजूद बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि जहां भागीदारी मोर्चा के प्रत्याशी नहीं होंगे, वहां हम पीस पार्टी के प्रत्याशी का समर्थन करेंगे.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के 'यूपी-बिहार-दिल्ली के भैया...' वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एक राज्य के मुख्यमंत्री को ऐसी बात दूसरे राज्य के लोगों के बारे में नहीं कहनी चाहिए. ये बहुत ही अपमानजनक टिप्पणी है. मैं इसकी निंदा करता हूं.
ओवैसी ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अजीब सीएम हैं. कश्मीर की बात करते हैं. बंगाल की बात करते हैं और उन्हें अपने प्रदेश के बारे में जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा किसीएम योगी मौसम वैज्ञानिक हैं. इनको सर्दी-गर्मी का पता होगा, क्लाइमेट चेंज के बारे में इनको बुलाया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें