scorecardresearch
 

UP Election: 'भागीदारी परिवर्तन मोर्चा' गठबंधन में शामिल हुई 'पीस पार्टी', AIMIM चीफ ने किया ये ऐलान

यूपी चुनाव को लेकर बने 'भागीदारी परिवर्तन मोर्चा' गठबंधन में डॉक्टर अयुब की 'पीस पार्टी' भी शामिल हो गई है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने लखनऊ में इस संबंध में जानकारी दी.

Advertisement
X
लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते असदुद्दीन ओवैसी. (फोटो- ANI)
लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते असदुद्दीन ओवैसी. (फोटो- ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ में ओवैसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की घोषणा
  • चन्नी के बयान को ओवैसी ने बताया अपमानजनक

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए जन अधिकार पार्टी और पीस पार्टी से गठबंधन किया है. लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भागीदारी परिवर्तन मोर्चा जहां प्रत्याशी देंगे, वहां पीस पार्टी उनका समर्थन करेगा और जहां पीस पार्टी प्रत्याशी देगा, वहां भागीदारी परिवर्तन मोर्चा उनका समर्थन करेगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 'भागीदारी परिवर्तन मोर्चा' गठबंधन बना है. इस गठबंधन में AIMIM, बाबू सिंह कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी और वामन मेश्राम की बामसेफ शामिल है.

Advertisement

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमने तय किया है कि राज्य में पीस पार्टी के उम्मीदवार जहां भी चुनाव लड़ेंगे,  भागीदारी परिवर्तन मोर्चा उनका समर्थन करेगा. इसी तरह भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के उम्मीदवार जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, पीस पार्टी उनका समर्थन करेगी. 

कॉन्फ्रेंस के दौरान मौजूद बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि जहां भागीदारी मोर्चा के प्रत्याशी नहीं होंगे, वहां हम पीस पार्टी के प्रत्याशी का समर्थन करेंगे. 

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के 'यूपी-बिहार-दिल्ली के भैया...' वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एक राज्य के मुख्यमंत्री को ऐसी बात दूसरे राज्य के लोगों के बारे में नहीं कहनी चाहिए. ये बहुत ही अपमानजनक टिप्पणी है. मैं इसकी निंदा करता हूं. 

ओवैसी ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अजीब सीएम हैं. कश्मीर की बात करते हैं. बंगाल की बात करते हैं और उन्हें अपने प्रदेश के बारे में जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा किसीएम योगी मौसम वैज्ञानिक हैं. इनको सर्दी-गर्मी का पता होगा, क्लाइमेट चेंज के बारे में इनको बुलाया जाना चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement