scorecardresearch
 

UP Election: यूपी चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन वापसी पूरी, अब बचे इतने प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 31 जनवरी को नामांकन वापसी का आखिरी दिन था. 9 जिलों के विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. इन जिलों में कुल 700 से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दूसरे चरण में 586 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
  • कुल 793 प्रत्याशियों ने भरा था नामांकन

यूपी चुनाव के दूसरे चरण में 14 फरवरी को वोटिंग होगी. दूसरे चरण के लिए 31 जनवरी को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था. अब दूसरे चरण में कुल 586 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं जिनमें टक्कर होगी.

Advertisement

दूसरे चरण के लिए कुल 793 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था. इनमें से 145 का नामांकन रद्द हो गया जबकि 63 लोगों ने नाम वापस ले लिया. इस चरण में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर जिले में मतदान होगा. 

सबसे अधिक बरेली कैंट से 23 प्रत्याशियों ने भरा था नामांकन

बरेली कैंट विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 23 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था. इनमें से स्क्रूटनी के दौरान 5 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया जबकि 3 प्रत्याशियों ने सोमवार को अपना नाम वापस ले लिया. अब बरेली कैंट विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में कुल 15 प्रत्याशी रह गए हैं.

सबसे अधिक बरेली कैंट, कांठ और शाहजहांपुर से प्रत्याशी मैदान में

दूसरे चरण के चुनाव में सबसे अधिक प्रत्याशी बरेली कैंट, शाहजहांपुर और कांठ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इन तीनों विधानसभा सीटों पर नामांकन वापसी के बाद 15-15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं जिनके बीच मुकाबला होगा.

Advertisement

सबसे कम भोजपुरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी

दूसरे चरण में सबसे कम प्रत्याशी भोजीपुरा विधानसभा सीट से मैदान में हैं. यहां मात्र 5 प्रत्याशियों में मुकाबला होगा. इस सीट से 13 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था. 6 प्रत्याशियों का नामांकन स्क्रूटनी के दौरान रद्द हो गया जबकि आखिरी दिन दो प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया.

9 जिलों की इन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

बेहट, नकुड, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारन, गंगोहा, नजीबाबाद, नगीना, बढ़ापुर, धामपुर, नेहटौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, , कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुदरकी, बिलारी, चंदौसी, असमौली, संभल, स्वार, चमरउवा, बिलासपुर, रामपुर, मिलक, धनौरा, नौगावां सादाता, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली, सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखूपुर, दातागंज, बहेडी,  मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिथरीचैन, बरेली, बरेली कैंट, आंवला, कटरा, शाहजहांपुर, जलालाबाद, तिलहर, पवायां, ददरौली विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को वोटिंग होगी. 

 

Advertisement
Advertisement