यूपी चुनाव में इत्र वाला काला धन सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है. बीजेपी हर चुनावी सभा में इस इत्र वाले काले धन को सपा से जोड़ रही है. जब से पीयूष जैन के बाद पुष्पराज जैन के घर पर भी छापा पड़ा है, बीजेपी का हमला और तेज हुआ है. अब इन हमलों के बीज सपा के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव ने एक सियासी तंज कसा है.
उनके मुताबिक बीजेपी चुनावी मौसम में जितनी रेड करवाएगी, उसकी उतनी ही सीटें कम होती जाएंगी. आजतक से बात करते हुए राम गोपाल यादव ने कहा कि एक रेड की वह से बीजेपी की दस से पंद्राह सीटें कम हो चुकी हैं. इस समय बीजेपी वालों के पेट में दर्द हो रहा है, उन्हें ये देख डर लगने लगा है कि अखिलेश यादव की रैलियों में भारी संख्या में भीड़ आ रही है.
राम गोपाल यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने यहां तक कह दिया कि वे चाहे तो बीजेपी के कम से कम 20 विधायक अपने पाले में कर सकते हैं. लेकिन वे ऐसा करना नहीं चाहते क्योंकि सभी चुनाव में हारने वाले हैं. वहीं क्योंकि अभी सपा प्रमुख पीयूष जैन को बीजेपी से जोड़ रहे हैं, ऐसे में राम गोपाल यादव ने भी इस हमले को जारी रखा है. उन्होंने भी यही कहा है कि बीजेपी ने गलती से अपने ही आदमी के यहां रेड करवा दी. अब उस गलती को सुधारने के लिए आज सपा करीबी के यहां छापे पड़वाए गए हैं.
अब क्योंकि ये तमाम रेड चुनावी मौसम में हो रही हैं, ऐसे में सपा नेता ज्यादा हैरानी नहीं जता रहे हैं. उनके मुताबिक सपा के करीबियों के खिलाफ पहले भी रेड हो चुकी हैं. हर बार बदले की भावना से कार्रवाई की जाती है. वैसे राम गोपाल से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर हमला बोला था. उनके मुताबिक बीजेपी सिर्फ नफरत की दुर्गंध फैलाती है, वो सौहर्द की सुगंध नहीं समझ सकती है.