scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election: अखिलेश यादव ने करहल से भरा नामांकन, अपर्णा पर बोले- BJP जिसे भी उतारेगी उसे सिर्फ हार मिलेगी

aajtak.in | लखनऊ. | 01 फरवरी 2022, 12:56 AM IST

UP Election: अखिलेश यादव इस बार करहल विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. य़ह उनका पहला चुनाव है. इस सीट से मुलायम सिंह यादव भी विधायक रह चुके हैं. करहल पर 1993 से सपा का कब्जा है. 2002 में सिर्फ एक बार बीजेपी उम्मीदवार को टिकट मिला था.

अखिलेश यादव ने करहल से भरा पर्चा अखिलेश यादव ने करहल से भरा पर्चा

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज मैनपुरी की करहल सीट से नामांकन भरा. अखिलेश पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस दौरान जब अखिलेश यादव ने पूछा गया कि बीजेपी इस सीट से अपर्णा यादव को चुनाव मैदान में उतार सकती है. इस पर अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी करहल से जिसे भी उतारेगी, उसे हार मिलेगी. करहल सपा का गढ़ मानी जाती है. 1993 से करहल में सपा का कब्जा रहा. लेकिन सिर्फ 2002 में इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी की जीत हासिल हुई थी. 

 

 

12:56 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी चुनाव: दूसरे चरण में 586 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला

Posted by :- om Pratap

यूपी चुनाव के दूसरे चरण में 14 फरवरी को वोटिंग होगी. दूसरे चरण के लिए 31 जनवरी को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था. अब दूसरे चरण में कुल 586 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं जिनमें टक्कर होगी. दूसरे चरण के लिए कुल 793 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था. इनमें से 145 का नामांकन रद्द हो गया जबकि 63 लोगों ने नाम वापस ले लिया. इस चरण में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर जिले में मतदान होगा. 

4:44 PM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी ने 3 और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया

Posted by :- neeraj choudhary

बीजेपी ने सोमवार को यूपी चुनाव के लिए तीन और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. इसमें डॉ. एसपी सिंह बघेल को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ करहल सीट से टिकट दिया गया है. बता दें कि बीजेपी नेता बघेल आगरा सांसद हैं और मोदी सरकार में राज्य मंत्री की भूमिका में हैं. वहीं, जसवंतनगर सीट से विवेक शाक्य और हमीरपुर से मनोज प्रजापति पर पार्टी ने दांव लगाया है. 

1:32 PM (3 वर्ष पहले)

अखिलेश यादव ने भरा करहल से नामांकन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी के करहल से नामांकन भर दिया है. वे पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. अखिलेश यादव इटावा से रथ द्वारा मैनपुरी पहुंचे. इस दौरान जगह जगह उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया. 

12:45 PM (3 वर्ष पहले)

चन्नी ने मालवा की भदौड़ सीट से भरा नामांकन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सीएम चरणजीत चन्नी ने भदौड़ विधानसभा सीट से नामांकन भरा. इस दौरान चन्नी ने कहा, मालवा क्षेत्र में विकास करना है. इसी के तहत मुझे पार्टी ने यहां से चुनाव लड़ने के लिए भेजा है. 

Advertisement
12:32 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब विधानसभा चुनाव: सीएम चन्नी और अमरिंदर सिंह आज भरेंगे पर्चा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और कैप्टन अमरिंदर सिंह पर्चा दाखिल करेंगे. इससे पहले सुखबीर बादल ने भी नामांकन दाखिल किया है. 

12:17 PM (3 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में अखिलेश भरेंगे पर्चा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अखिलेश यादव थोड़ी देर में मैनपुरी पहुंचेंगे. यहां वे करहल विधानसभा सीट से पर्चा भरेंगे. अखिलेश यादव के समर्थन में जगह जगह पर बड़ी संख्या में समर्थक उनका स्वागत करने के लिए इकट्ठा हुए हैं. अखिलेश ने सैफई से मैनपुरी के लिए रवाना होने से पहले ट्वीट किया, 

 

 

10:51 AM (3 वर्ष पहले)

यूपी में आज के चुनावी कार्यक्रम 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

- अखिलेश मैनपुरी में करहल सीट से नामांकन भरेंगे. 
- पीएम मोदी आज वर्चुअली जन-चौपाल के माध्यम से पश्चिमी यूपी के मतदाताओं को संबोधित करेंगे. 
- सीएम योगी आगरा से पीएम मोदी की वर्चुअली रैली में शामिल होंगे. इसके अलावा वे  फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद और एत्मादपुर में वर्चुअल रैलियां करेंगे. 
- केशव प्रसाद मौर्या मैनपुरी में प्रचार करेंगे. 
- जयंत चौधरी अलीगढ़ की सीटों पर प्रचार करेंगे. बरौली में जनसभा और इगलास में रोडशो करेंगे. प्रियंका गांधी आज नोएडा में पंखुड़ी पाठक के लिए प्रचार करेंगी.
 

10:33 AM (3 वर्ष पहले)

शिवपाल यादव ने की अखिलेश से मुलाकात

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से सैफई में मुलाकात की. अखिलेश यादव आज करहल से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरेंगे. 

10:07 AM (3 वर्ष पहले)

अखिलेश आज करहल से भरेंगे नामांकन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अखिलेश यादव आज दोपहर करहल से नामांकन दाखिल करेंगे. वे आज 11 बजे सैफई से मैनपुरी कलेक्ट्रेट जाएंगे. विजय रथ से अखिलेश ये सफर करेंगे.  वहीं, बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और नेता भी मैनपुरी पहुंचने लगे हैं. 

Advertisement
8:33 AM (3 वर्ष पहले)

चुनाव रैलियों और रोड शो पर आज फैसला लेगा आयोग

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

चुनाव आयोग 5 राज्यों में रैलियों और रोड शो पर जारी प्रतिबंधों को लेकर आज रिव्यू मीटिंग करेगा. इसके बाद फैसला लिया जाएगा कि प्रतिबंध जारी रखें जाएं, या इन्हें खत्म किया जाए. चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा आज केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा चुनाव वाले राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों और मुख्य सचिवों के साथ भी बैठक कर कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी ली जाएगी. अभी चुनाव आयोग ने इन राज्यों में 31 जनवरी तक रैलियों और रोड शो पर रोक लगा रखी है. 

7:46 AM (3 वर्ष पहले)

21 विधानसभाओं में 98 स्थानों पर रैली का प्रसारण

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी की इस वर्चुअल रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा से और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा लखनऊ से शामिल जुड़ेंगे. वर्चुअल रैली का प्रसारण 98 स्थानों पर 49000 लोग देखेंगे. इसके अलावा 7878 बूथों पर बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी भी टीवी पर प्रसारण देखेंगे. पीएम मोदी की इस वर्चुअल रैली की लिंक 30 लाख स्मार्टफोन धारकों को भी भेजी जाएगी. 

यूपी में पहले चरण में चुनाव पश्चिमी यूपी से शुरू हो रहा है, इसलिए प्रथम चरण के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और गौतमबुद्ध नगर के वोटरों को सम्बोधित करेंगे. इस रैली के लिए बड़ी तैयारियां की गई हैं. इस रैली का प्रसारण इन जिलों की 21 विधानसभाओं में होगा. 

7:45 AM (3 वर्ष पहले)

अखिलेश यादव आज भरेंगे करहल से पर्चा 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वे आज यानी 31 जनवरी को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. खिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.  

Advertisement
Advertisement