उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को महिलाओं पर केंद्रित अपना घोषणा पत्र जारी किया है. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के प्रतिनिधित्व से लेकर सरकारी नौकरी में आरक्षण का वादा किया है. प्रियंका ने कहा कि 2022 चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 100 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट फाइनल कर ली है, जिसमें से 60 महिलाओं के नाम हैं.
प्रियंका गांधी ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यूपी चुनाव लड़ने के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं ने आवेदन कर रखे हैं. पार्टी की ओर से टिकट वितरण के संबंध में स्क्रूटनी की जा रही है. सूबे में 100 टिकट फाइनल हुए हैं, जिसमें से 60 महिलाओं को हम टिकट दे रहे हैं. यह लिस्ट हम बहुत जल्द जारी करेंगे.
बता दें कि कांग्रेस ने यूपी में चुनाव में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देना का वादा कर रखा है, पर कांग्रेस ने अपनी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट में 60 फीसदी महिलाओं के नाम फाइनल किए हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि संसद और विधानसभा में महिलाओं का प्रतिनिधित्व महज 14 फीसदी है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी यूपी में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी, हम चाहते हैं कि आगे चलकर यह 50 फीसदी हो. महिला सशक्तिकरण की बात सिर्फ कागज पर न रहे बल्कि प्रतिनिधित्व भी नजर आए.
प्रियंका गांधी ने कहा कि ये घोषणापत्र उत्तर प्रदेश की महिलाओं की आशाओं-आकांक्षाओं की सामूहिक अभिव्यक्ति है जो वर्तमान सरकार में अभूतपूर्व हिंसा, शोषण और सरकार की महिला विरोधी विचारधारा का सामना कर रही हैं. महिलाएं अब अन्याय सहने को तैयार नहीं हैं. इसलिए हमने महिला घोषणापत्र बनाया है. इसे हमने छह हिस्से में बांटा है, जो स्वाभिमान, स्वावलंबन, शिक्षा, सम्मान, सुरक्षा और सेहत से जुड़ा है. प्रियंका गांधी ने 2022 चुनाव के लिए नारा दिया है कि लड़की हूं लड़ सकती हूं.