यूपी के चुनाव में प्रियंका गांधी ने महिलाओं को लेकर सबसे बड़ा दांव चला है. चालीस प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने से लेकर 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' जैसे नारे देने तक, उन्होंने अपनी रणनीति को पूरी तरह महिलाओं के केंद्र में रखा है. अब हाल ही में प्रियंका की इसी रणनीति पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तंज कसा था.
प्रियंका का स्मृति पर निशाना
राहुल गांधी पर वे बोल गई थीं कि घर पर लड़का है, लेकिन लड़ नहीं सकता है. अब प्रियंका गांधी ने अपने यूपी दौरे के दौरान स्मृति पर पलटवार किया है. उन्होंने अपने नारे को महिला सम्मान से जोड़ते हुए स्मृति ईरानी को आईना दिखाने का काम किया है. प्रियंका कहती हैं कि उन्हें भी महिलाओं का सम्मान करना चाहिए. उन्हें भी कहना चाहिए महिलाएं आगे आएं, वे अपने हक के लिए लड़ें और इस समाज में आगे बढ़े. महिला होकर इस तरह के बयान तो गलत है, उनको महिला का प्रोत्साहन करना चाहिए, उनको कहना चाहिए कि लड़कियों को अपने लिए लड़ना चाहिए.
प्रियंका ने आगे कहा कि बुंदेलखंड से संदेश यह है कि बदलाव लाइए क्योंकि जिस तरह से राजनीति हो रही है जिस तरह किसानों को कुचला जा रहा है, दलितों को महिलाओं को, यह सब गलत हो रहा है. मेरा महिलाओं के लिए यही संदेश है कि राजनीति में भागीदारी बनें, अपनी शक्ति को पहचाने, अत्याचार के खिलाफ महिलाएं खड़ी हो और जो समाज में.
कांग्रेस महासचिव ने पीएम मोदी पर तंज कसा और कह दिया कि उनकी रैली के लिए बसों का इंतजाम हुआ है, लेकिन कोरोना के समय मजदूरों के लिए नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि 19 तारीख को मोदी जी यहां भाषण देने आ रहे है उनके लिए बसें तैयार है पर कोरोना में मजदूरों के लिए लाने के लिए बसे नहीं थी.
कई बड़े ऐलान करते हुए भी वे कह गईं कि आपके बड़े-बड़े बिजली के बिल आते हैं बिजली नहीं आ रही है लेकिन बिल जरूर आ रहे हैं. तो जो बिजली के बिल हैं उनके सब बिलों को हम हाफ करेंगे. कोरोना का हाल में जो बकाया था खासतौर से जो छोटे छोटे व्यापारी हैं छोटे दुकानदार हैं जिन्हें कोरोना काल मे भी बिजली के बिल भरने पड़े उनके लिए हम बिजली कनेक्शन और बिजली बिल माफ करेंगे. प्रियंका गांधी ने कहा कि उनकी सरकार आने पर 20 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दी जाएंगी जिसमें से 40% महिलाओं को मिलेंगी.
सपा की भी पूरी तैयारी
अब एक तरफ प्रियंका महिलाओं पर अपना फोकस जमा रही हैं तो वहीं सपा भी अभी पूर्वांचल क्षेत्र में अपनी पार्टी को मजबूत कर रही है. गाजीपुर में अखिलेश यादव बड़े-बड़े कार्यक्रम कर रहे हैं, सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं और अपनी बड़ी जीत के लगातार दावे कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार यूपी में बीजेपी का सफाया होने जा रहा है. वे मानते हैं कि बीजेपी ने सिर्फ रंग और नाम बदलने का काम किया है, लेकिन अब सपा असल परिवर्तन लेकर आएगी. उन्होंने कांग्रेस को भी रेस से बाहर बता दिया है.