scorecardresearch
 

अखिलेश-जयंत के साथ राकेश टिकैत के पोस्टर पर बवाल! भाकियू ने जताया विरोध

पोस्टर में लिखा है कि हार गया अभिमान, जीत गया किसान. अब इन पोस्टर में अखिलेश यादव दिख रहे हैं. आरएलडी नेता जयंत चौधरी दिख रहे हैं और बीच में तिरंगा लिए खड़े हैं राकेश टिकैत.

Advertisement
X
अखिलेश-जयंत के साथ राकेश टिकैत के पोस्टर पर बवाल
अखिलेश-जयंत के साथ राकेश टिकैत के पोस्टर पर बवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अखिलेश-जयंत संग टिकैत की फोटो पर बवाल
  • भारतीय किसान यूनियन ने लगाई फटकार, दर्ज करवाया विरोध

यूपी चुनाव में किसानों का मुद्दा काफी अहम माना जा रहा है. किसान आंदोलन ने वैसे भी इस मुद्दे को पहले की तुलना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण बना दिया है. किसान नेता राकेश टिकैत की लोकप्रियता भी आसामान छूने लगी है. इसी वजह से मेरठ में एनएच 58 पर अखिलेश और जयंत के साथ राकेश टिकैत के पोस्टर लगा दिए गए हैं.

Advertisement

अखिलेश-जयंत संग टिकैत की फोटो पर बवाल

पोस्टर में लिखा है कि हार गया अभिमान, जीत गया किसान. अब इन पोस्टर में अखिलेश यादव दिख रहे हैं. आरएलडी नेता जयंत चौधरी दिख रहे हैं और बीच में तिरंगा लिए खड़े हैं राकेश टिकैत. अब इस पोस्टर पर बवाल भारतीय किसान यूनियन ने काटा है. साफ कर दिया गया है कि उनके नेता का पोस्टर राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. उनकी तरफ से इसे एक राजनीतिक स्टंट बता दिया गया है.

भाकियू कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने पोस्टर नहीं देखें हैं लेकिन अगर ऐसे पोस्टर लगे हैं तो यह राजनीतिक स्टंट है. इनसे भाकियू का कोई लेना देना नहीं है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि वो सिर्फ किसान हित में कार्य करते हैं. अगर कोई वोट के लिए राकेश टिकैत का फोटो लगा रहा है तो ये अनुचित है क्योंकि उनका यूनियन अराजनैतिक है. वैसे इस विवाद पर अखिलेश यादव या फिर जयंत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. राकेश टिकैत ने भी आगे आकर कोई बयान जारी नहीं किया है.

Advertisement

मेरठ पहुंचेंगे टिकैत

जानकारी के लिए बता दें कि कल राकेश टिकैत मेरठ पहुंच रहे हैं. वहां पर भारतीय किसान यूनियन अपने नेता का दिल खोलकर स्वागत करने जा रहा है. कहा जा रहा है कि टिकैत के आने के बाद वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा को भी मुक्त किया जा सकता है. किसानों का कहना है कि टिकैत के आदेश अनुसार ही कोई फैसला लिया जाएगा. दिल्ली की सीमाओं से तो किसानों ने जाना शुरू कर दिया है, अब दूसरी जगहों से भी घर वापसी की तैयारी तेज हो गई है.     

Advertisement
Advertisement