scorecardresearch
 

UP election Result 2022: राजा भैया, धनंजय सिंह, विजय मिश्रा... जानिए, यूपी के बाहुबलियों में कौन जीता?

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च तक 7 चरणों में मतदान हुआ था. 10 मार्च को आए नतीजों में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है. चुनाव में कई बाहुबली भी प्रत्याशी थे. इनमें से कई बाहुबलियों को हार जबकि कई को जीत मिली है.

Advertisement
X
बृजेश सिंह, मुख्तार अंसारी, धनंजय सिंह, विजय मिश्रा
बृजेश सिंह, मुख्तार अंसारी, धनंजय सिंह, विजय मिश्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुंडा सीट से राजा भैया जीते
  • मल्हनी सीट से धनंजय सिंह हारे

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. यूपी में हर बार की तरह इस बार भी राजा भैया, धनंजय सिंह, बृजेश सिंह के भतीजे सुशील, रमाकांत यादव समेत कई बाहुबली चुनाव मैदान में हैं. प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया ने चुनाव जीत लिया. आईए जानते हैं बाहुबलियों का हाल...

Advertisement

अब्बास अंसारी

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी मऊ सदर विधानसभा सीट से सुभासपा के टिकट पर चुनाव मैदान में थे. अब्बास अंसारी ने 38116 वोटों से भाजपा प्रत्याशी अशोक सिंह को हरा दिया है. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर भी इसी सीट से चुनाव मैदान में थे.

राजा भैया

राजा भैया प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से चुनाव मैदान में थे. राजा भैया ने इस सीट पर जीत हासिल की है.  

मल्हनी सीट पर धनंजय सिंह हारे

मल्हानी सीट से लकी यादव ने जीत हासिल की है. यहां धनंजय सिंह दूसरे नंबर पर रहे. धनंजय सिंह जेडीयू के टिकट पर मैदान में थे. वहीं सपा से पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के बेटे लकी यादव दोबारा मैदान में उतरे थे. बीजेपी ने पूर्व सांसद डॉक्टर के पी सिंह और कांग्रेस ने पुष्पा शुक्ला तो बसपा ने शैलेंद्र यादव को मैदान में उतारा था. 
 
माफिया बृजेश सिंह के भतीजे सुशील जीते 

चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने बाहुबली बृजेश सिंह के भतीजे विधायक सुशील सिंह को मैदान में उतारा था. सुशील सिंह चौथी बार चुनाव लड़ रहे थे. सुशील सिंह ने यहां से बसपा ने अमित कुमार यादव को हरा दिया.  

Advertisement

जेल से ही चुनाव लड़ रहे विजय मिश्रा हारे

भदोही जिले की ज्ञानपुर विधानसभा से लगातार चार बार के विधायक बाहुबली विधायक विजय मिश्रा इस बार जेल से चुनावी मैदान में थे. आगरा जेल में बंद विधायक विजय मिश्रा प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से प्रत्याशी थे. बीजेपी के विपुल दुबे ने उन्हें चुनाव हरा दिया. दूसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी रामकिशोर बिंद रहे. यहां से बसपा ने उपेंद्र सिंह और कांग्रेस ने सुरेश चंद्र मिश्रा को प्रत्याशी बनाया था.  

फूलपुर पवई सीट पर रमाकांत यादव जीते

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में सपा की असल परीक्षा होनी थी, लेकिन जिले में सभी की निगाहें फूलपुर पवई सीट पर रही. 2017 में इस सीट पर बीजेपी से अरुणकांत यादव विधायक बने थे, लेकिन इस बार उनके पिता पूर्व सांसद रमाकांत यादव सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. रमाकांत यादव ने जीत हासिल की है. उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी राम सूरत को हरा दिया.  

पिंडरा सीट पर बाहुबली अजय राय हारे
 

वाराणसी की पिंडरा विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक अवधेश सिंह दूसरी बार मैदान में थे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी बाहुबली अजय राय को हरा दिया.  


 

Advertisement
Advertisement