scorecardresearch
 

Purvanchal Seat Election Result: धनंजय सिंह से अब्बास अंसारी तक... जानिए पूर्वांचल के बडे़ चेहरों में किसकी फंसी सीट?

UP Election Result, Purvanchal: पूर्वांचल में कई बडे़ चेहरे हैं, जिनपर सबकी निगाहें रहीं. फिर चाहे वो मऊ सदर से जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी हों या फिर मल्हनी सीट से बाहुबली धनंजय सिंह हों.

Advertisement
X
UP ELECTION RESULT- अब्बास अंसारी और धनंजय सिंह
UP ELECTION RESULT- अब्बास अंसारी और धनंजय सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्वांचल के बडे़ चेहरों पर सबकी नजर
  • राजभर से स्वामी प्रसाद मौर्य तक

यूपी चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की. पूर्वांचल में कई बडे़ चेहरे हैं, जिनपर सबकी निगाहें थीं. फिर चाहे वो मऊ सदर से जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी हों या फिर मल्हनी सीट से बाहुबली धनंजय सिंह हों. जहूराबाद से ओपी राजभर और घोसी सीट से दारा सिंह चौहान पर भी सबकी नजरें थीं. दारा सिंह योगी सरकार में मंत्री रहे हैं, चुनाव से ठीक पहले उन्होंने सपा का दामन थाम लिया था. 

Advertisement

बाहुबली धनंजय सिंह

जौनपुर की मल्हनी सीट बाहुबली धनंजय सिंह जेडीयू टिकट पर मैदान में थे. उन्हें सपा के लकी यादव से कड़ी टक्कर मिली. अंत में मल्हनी सीट से सपा के लकी यादव ने बाहुबली धनंजय सिंह को 17527 वोटों से शिकस्त दे दी. लकी यादव को 95784 वोट मिले, वहीं धनंजय सिंह को 79338 मत मिले.

बता दें कि मल्हनी विधानसभा सीट से 2017 में सपा के पारसनाथ यादव ने जीत हासिल की थी. उन्होंने बाहुबली धनंजय सिंह को हराया था. 

मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी

मऊ सदर सीट से सुभासपा प्रत्याशी अब्बास अंसारी मैदान में थे. अब्बास जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बेटे हैं. मऊ सदर से अब्बास अंसारी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के अशोक सिंह को 38116 वोटों से हराया. अब्बास अंसारी को कुल 124691 वोट मिले, जबकि अशोक सिंह को 86575 वोट ही मिल सके. मऊ सदर सीट पर अब्बास अंसारी पहले नंबर पर, अशोक सिंह दूसरे नंबर पर और बसपा व कांग्रेस क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर रहे. 

Advertisement

सपा से लड़ रहे योगी के पूर्व मंत्री दारा सिंह 

मऊ की घोसी सीट से सपा के दारा सिंह चौहान मैदान में थे. वह चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़कर सपा में आए थे. दारा सिंह योगी सरकार में मंत्री थे. इस सीट पर बीजेपी के विजय राजभर और दारा सिंह के बीच कड़ा मुकाबला रहा. हालांकि अंत में मऊ जिले की घोसी सीट (Ghosi Vidhan Sabha) पर सपा की 'साइकिल' चल गई. यहां से सपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) ने जीत दर्ज की.

दारा सिंह चौहान को 1 लाख 08 हजार 430 वोट मिले, वहीं बीजेपी (BJP) के विजय कुमार राजभर को 86214 वोट ही मिले. बता दें कि घोसी सीट पर 2017 में बीजेपी के फागू चौहान ने जीत दर्ज की थी. 

जहूराबाद से ओपी राजभर 

गाजीपुर की जहूराबाद हॉट सीट है. इस सीट पर सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर मैदान में थे. उन्होंने यहां से जीत दर्ज की. जहूराबाद विधानसभा सीट (Zahoorabad Election Result) से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) चुनाव जीत गए. उन्होंने बीजेपी के कालीचरण राजभर को 45632 वोटों से शिकस्त दी. ओमप्रकाश राजभर को 114151 वोट मिले हैं, जबकि कालीचरण को 68920 वोट ही मिल सके.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 

Advertisement

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की. इस सीट से योगी को 1,65,499 वोट मिले जबकि उनकी निकटम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी की शुभावती शुक्ला को 62109 मत मिले. योगी ने सपा प्रत्याशी को 1,03,390 मतों के अंतर से हराया. यहां शुभावती के अलावा अन्य सब्जी प्रत्याशियों की जमानत राशि जब्त हो गई.

बलिया से दया शंकर सिंह

बलिया जिले की सदर सीट (Ballia Sadar Vidhan Sabha) पर बीजेपी के दयाशंकर सिंह ने जीत दर्ज की. बीजेपी (BJP) के दयाशंकर सिंह को 1 लाख 03 हजार 873 वोट मिले, जबकि सपा के नारद राय दूसरे नंबर पर रहे. उनको 77 हजार 634 वोट मिले. 

फाजिलनगर से स्वामी प्रसाद मौर्य

चुनाव से पहले सपा को जितवाने और सपा मुखिया अखिलेश यादव की मुख्‍यमंत्री पद पर ताजपोशी कराने का दावा करने वाले स्‍वामी प्रसाद मौर्य चुनाव हर गए. स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने ऐन चुनाव के पहले बीजेपी का दामन छोड़ सपा का साथ थामा था. स्वामी को फाजिलनगर से बीजेपी के सुरेन्द्र कुशवाहा ने हराया. 

Advertisement
Advertisement