scorecardresearch
 

UP Election Results 2022: यादव परिवार में 'गम' के बीच मुलायम सिंह की बहू अपर्णा के घर जीत का जश्न

यूपी में बीजेपी की प्रचंड जीत के साथ ही यादव परिवार में जहां सन्नाटा पसरा है वहीं दूसरी तरफ मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव के घर पर जश्न का माहौल है.

Advertisement
X
अपर्णा यादव के घर पर शुरू हुआ जश्न
अपर्णा यादव के घर पर शुरू हुआ जश्न
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सपा कार्यालय के समीप ही है अपर्णा का घर
  • राम-हनुमान के वेष में पहुंचे हैं बीजेपी कार्यकर्ता

उत्तर प्रदेश के चुनाव नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ वापस आती दिख रही है. चुनाव नतीजे और रुझानों से बीजेपी के खेमे में जहां जश्न का माहौल है, वहीं विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के खेमे में मायूसी है. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार में भी इन परिणामों के बाद दो रंग देखने को मिल रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- UP Election Result 2022: लखीमपुर खीरी में जहां हुआ था थार कांड, वहां पर BJP का क्या है हाल?

यादव परिवार में जहां गम का माहौल है वहीं मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव के घर जीत का जश्न शुरू हो गया है. यादव परिवार में ही एक तरफ जहां मायूसी छाई है और सन्नाटा पसरा है तो दूसरी तरफ जश्न का शोर है. मुलायम सिंह यादव के घर से उनकी बहू अपर्णा यादव का घर महज चंद कदमों की दूरी पर ही है.

बीजेपी कार्यकर्ता मना रहे जश्न
बीजेपी कार्यकर्ता मना रहे जश्न

अपर्णा यादव के घर पर बीजेपी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुट गए हैं. बीजेपी के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूम रहे हैं. पटाखे छोड़े जा रहे हैं. ये वही इलाका है जहां सपा का कार्यलय है. शिवपाल यादव और अध्यक्ष अखिलेश यादव का घर भी इसी इलाके में है. बीजेपी के कार्यकर्ता अलग-अलग वेष में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
यूपी चुनाव में बीजेपी की जीत पर अपर्णा यादव ने कहा कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, सबके सब हैं भाजपाई. उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले और राज्य को जाति के आधार पर बांटने वालों के लिए ये जवाब है. अपर्णा यादव ने कहा कि हम 10 मार्च को जय श्रीराम के नारे के साथ सरकार बना रहे हैं. इससे बेहतर सरकार नहीं मिल सकती.
 

अपर्णा यादव के घर के बाहर कोई भगवान राम का वेष धारण कर पहुंचा है तो कोई हनुमान का. इससे पहले राजधानी लखनऊ में चुनाव नतीजों के रुझान आने और बीजेपी के बड़ी बढ़त बना लेने के बाद विधानसभा के सामने बुलडोजर लेकर पहुंचे और बुलडोजर बाबा की जय के नारे भी लगाए. बीजेपी के कार्यकर्ता बुलडोजर पर झूमते नजर आए थे. इस दौरान जब बीजेपी कार्यकर्ता सपा कार्यालय के सामने से गुजर रहे थे, उनकी सुरक्षा गार्ड्स से धक्का-मुक्की भी हुई.

ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूम रहे बीजेपी कार्यकर्ता
ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूम रहे बीजेपी कार्यकर्ता

गौरतलब है कि रुझानों में बीजेपी को 266 और समाजवादी पार्टी के गठबंधन को 130 सीटें मिलतीं नजर आ रही हैं. बहुजन समाज पार्टी एक और कांग्रेस दो सीटों पर सिमटती दिख रही है. दो सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement