scorecardresearch
 

UP Election 2022: नाम लिखाएं- 300 यूनिट बिजली मुफ्त पाएं, कल से समाजवादी पार्टी का अभियान

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने 300 यूनिट फ्री बिजली का अभियान शुरू कर दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि यह अभियान कल से शुरू होगा. उन्होंने कहा, जो लोग फ्री बिजली पाना चाहते हैं, वे सपा पार्टी द्वारा दिए जाने वाले फॉर्म में अपना नाम लिखाएं. ये वही नाम होना चाहिए, जो मौजूदा बिजली बिलों पर आ रहा है.

Advertisement
X
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया ऐलान
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया ऐलान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सपा ने यूपी में 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है
  • इसे लेकर सपा बुधवार से अभियान शुरू करेगी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने 300 यूनिट फ्री बिजली का अभियान शुरू कर दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि यह अभियान कल से शुरू होगा. उन्होंने कहा, जो लोग फ्री बिजली पाना चाहते हैं, वे सपा पार्टी द्वारा दिए जाने वाले फॉर्म में अपना नाम लिखाएं. ये वही नाम होना चाहिए, जो मौजूदा बिजली बिलों पर आ रहा है. 

Advertisement

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, जिन लोगों के कनेक्शन हैं, या जिन्हें कनेक्शन लेने हैं. वे समाजवादी पार्टी द्वारा शुरू हो रहे अभियान का हिस्सा बने. अपना फॉर्म भरें. इस फॉर्म में वे वही नाम लिखें, जिन नाम से बिजली के बिल आते हैं. यह अभियान 300 यूनिट फ्री बिजली के लिए हैं.

इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने कहा, यूपी सरकार पिछले 3-4 महीने से लोगों को बिजली बिल नहीं भेज रही है. बिल इसलिए नहीं भेजे जा रहे हैं, क्योंकि ये बहुत ज्यादा राशि के हैं. सरकार को पता है कि अगर ये बिल भेजे जाते हैं, तो जनता इस तरह से जवाब देगी कि इन्हें जोर का झटका लगेगा. बीजेपी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जाएगी.  

इस बार 400 सीटें आएंगी- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, इस विधानसभा चुनाव में सपा की 400 सीटें आएंगी. उन्होंने कहा, हमारे साथ ओमप्रकाश राजभर आए हैं, स्वामी प्रसाद मौर्य आए हैं. आरएलडी से हमारा गठबंधन हो गया. महान दल हमारे साथ है, ऐसे में 400 सीटें जीतने में कौन सी कमी रह गई है. 

Advertisement

बीजेपी में सबसे ज्यादा आपराधिक छवि वाले नेता

सुप्रीम कोर्ट में हाल ही में एक जनहित याचिका दायर की गई है. इसमें आपराधिक छवि वाले नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की गई है. इसे लेकर अखिलेश यादव ने कहा, अगर ऐसा हो जाए, तो बीजेपी कभी चुनाव नहीं लड़ पाएगी. उन्होंने कहा, सीएम योगी और डिप्टी सीएम पर क्या कम धाराएं लगी हैं. अखिलेश ने कहा, सबसे ज्यादा आरोपित बीजेपी विधायक हैं. बीजेपी की मान्यता पहले रद्द होनी चाहिए। 

यूपी में 7 चरणों में मतदान

यूपी में 10 फरवरी से 7 मार्च तक 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. नतीजे 10 मार्च को आएंगे. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है. उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं. पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च 2017 में हुआ था. बीजेपी की अगुवाई में एनडीए 325 सीटें जीतकर सत्ता में आया था और योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. सीएम योगी बीजेपी के पहले सीएम हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश में पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है.

 

Advertisement
Advertisement