scorecardresearch
 

UP Election Second Phase: दूसरे चरण में 14 फरवरी को बरेली, बिजनौर और मुरादाबाद सहित कहां-कहां होगी वोटिंग, जानें

यूपी के दूसरे चरण में 14 फरवरी को वोटिंग होगी. इस चरण में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर जिले में मतदान होगा. चुनाव की घोषणा होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. इसका सख्ती से पालन शुरू हो गया है.

Advertisement
X
यूपी के दूसरे चरण 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे
यूपी के दूसरे चरण 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दूसरे चरण के लिए 21 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा
  • 28 जनवरी नॉमिनेशन की अंतिम तारीख है

चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान किया. यूपी में सात चरण में वोटिंग होगी. मुख्य आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि 15 जनवरी 2022 तक सभी प्रकार की रैली, पद यात्रा, नुक्कड़ सभा, जनसभा इत्यादि पर रोक रहेगी. चुनाव में भाग लेने वाले दल वर्चुअल रैलियों के माध्यम से प्रचार कर सकेंगे.

Advertisement

यूपी में पहले चरण का मतदान दस फरवरी को होगा. इसके बाद दूसरा चरण 14 फरवरी को होगा. दूसरे चरण के लिए 21 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा. 28 जनवरी नॉमिनेशन की अंतिम तारीख है. 

दूसरे चरण में इन जिलों में होगी वोटिंग 

सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर.
 

दूसरे चरण में इन विधानसभा सीट पर होगा मतदान: 

बेहट, नकुड, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारन, गंगोहा, नजीबाबाद, , नगीना, बढ़ापुर, धामपुर, नेहटौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, , कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुदरकी, बिलारी, चंदौसी, असमौली, संभल, स्वार, चमरउवा, बिलासपुर, रामपुर, मिलक, धनौरा, नौगावां सादाता, अमरोहा,हसनपूर, गुन्नौर, बिसौली, सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखूपुर, दातागंज, बहेडी,  मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिथरीचैन, बरेली, बरेली कैँट, आंवला, कटरा, शाहजहांपुर, जलालाबाद, तिलहर, पवायां, ददरौली.

सीएम योगी और सपा मुखिया दोनों ने किया स्वागत

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत है. योगी ने ट्वीट कर कहा, लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत. भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी. 

वहीं अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया शुरू होने का दावा किया है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद अखिलेश ने अपनी प्रतक्रिया में कहा, उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी से पहले चरण के मतदान के साथ होगी और 7 मार्च को चुनाव परिणाम आएगा. जनता को लंबे समये से बदलाव करने का इंतजार था. अब जनता का समय आ गया है.

इससे पहले अखिलेश ने कहा कि तारीखों के ऐलान के साथ ही भाजपा का सफाया शुरू होगा. सपा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है.  हमारी चुनाव आयोग से यही अपील है कि भारतीय जनता पार्टी की नफरत फैलाने वाली राजनीति पर कड़ी नजर रखे.

 

Advertisement
Advertisement