आगरा दक्षिण विधानसभा सीट विधानसभा चुनाव 2012 में बनी. इससे पहले यह एरिया आगरा छावनी में आता था. नए परिसीमन में नई सीट बनी, तो विधायकी के सपने देखने वाले कई लोगों के सपनों को पंख लग गए. बसपा से इस सीट पर टिकट की होड़ लगी थी, तो वहीं बीजेपी भी अपनी जीत इस सीट पर पक्की मानकार बैठी हुई थी. चुनाव हुआ, तो परिणाम बीजेपी के पक्ष में आया और पहली बार इस सीट पर कमल का फूल खिला.
राजनीतिक प्रष्ठभूमि
विधानसभा 2012 के चुनाव में इस सीट से भाजपा ने योगेन्द्र उपाध्याय और बीएसपी ने मुस्लिम प्रत्याशी जुल्फिकार अहमद भुट्टो को चुनाव मैदान में उतारा. एक तरफ बीएसपी का पूर्व विधायक तो दूसरी ओर बीजेपी के योगेन्द्र उपाध्याय में कांटे का मुकाबला था. उधर बीएसपी का खेल बिगाड़ने में सबसे बड़ा हाथ रहा कांग्रेस का. कांग्रेस ने इस सीट से प्रतिष्ठित व्यापारी नजीर अहमद को चुनावी मैदान में उतार दिया. कांग्रेस और बीएसपी में मुस्लिम वोट बैंक बंट गया, जिसका सीधा फायदा योगेन्द्र उपाध्याय को हुआ. बीजेपी के योगेन्द्र उपाध्याय को 74 हजार 324 वोट के साथ विजय मिली, जबकि बीएसपी प्रत्याशी जुल्फिकार अहमद को 51 हजार 364 और कांग्रेस के नजीर अहमद को 39 हजार 962 मत प्राप्त हुए.
सामाजिक ताना-बाना
आगरा दक्षिण विधानसभा में तीन लाख 51 हजार 573 वोटर हैं. मतदान केन्द्रों की संख्या 77, मतदेय स्थलों की संख्या 384 है. इस सीट पर पुरुष वोटर एक लाख 93 हजार 455 हैं, महिला वोटर एक लाख 58 हजार 103 हैं. अन्य में 15 वोटर शामिल हैं. यहां दलित और हाईकास्ट वोटरों की संख्या लगभग एवरेज है. इस सीट पर सर्वाधिक मुस्लिम मतदाता माना जाता है, यही कारण रहता है, कि नए परिसीमन में जब यह सीट बनी, इस विधानसभा में अवधपुरी, केदार नगर, शंकरपुरी, बालाजीपुरम, आजम पाड़ा, बारह खम्भा, ग्यासपुरा, प्रकाश नगर, पृथ्वीनाथ शाहगंज, रूई की मंडी शाहगंज, सिर की मंडी, राजनगर लोहामंडी, शाहगंज, मारुति स्टेट, सोरों कटरा, जयपुर हाउस कॉलोनी, गढ़ी भदौरिया, टीचर्स कॉलोनी अल्कापुरी, सिर की मंडी, खातीपाड़ा, लोहामंडी, केशवकुंज, गोकुलपुरा, धाकरान, पादरी टोला, अशोक नगर, खटीकपाड़ा, नाई की मंडी, नाला कंस खार, नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी, सदरभट्टी, पीपल मंडी, पन्नी गली, धूलिया गंज, दरेसी नंबर दो, काला महल, फ्रीगंज, बाग मुजफफर खान, जीवनी मंडी आदि प्रमुख क्षेत्र आते हैं.
2017 का जनादेश
आगरा दक्षिण विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में आती है. 2017 में आगरा दक्षिण में कुल 51.51 प्रतिशत वोट पड़े. 2017 में भारतीय जनता पार्टी से योगेंद्र उपाध्याय ने बहुजन समाज पार्टी के जुल्फिकार अहमद भुट्टो को 54225 वोटों के मार्जिन से हराया था.
आगरा दक्षिण विधानसभा सीट आगरा के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं एसपी सिंह बघेल, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं. उन्होंने बहुजन समाज पार्टीके Manoj Kumar Soni को 211546 से हराया था.
क्या कहते हैं जातिगत आंकड़े
साल 2017 के आकड़ों के अनुसार इस सीट पर कुल 3 लाख 51 हजार 273 मतदाता हैं. जिनमें से 1 लाख 35 हजार 156 पुरुष मतदाता हैं वहीं 1 लाख 16 हजार 125 मतदाता महिलाएं हैं. जातिगत समीकरणों की बात करें तो यहां सबसे अधिक 75 हजार मुस्लिम वोटर हैं. 50 हजार वोटों के साथ दूसरे नम्बर पर ब्राह्मण मतदाता हैं. जिसके साथ ही यहां जाटव लगभग 45 हजार वोट हैं
आगरा दक्षिण अब तक विधानसभा चुनाव परिणाम
2017
योगेंद्र उपाध्याय भाजपा विजेता 111,882 51.51% 54,225
जुल्फिकार अहमद भुट्टो बसपा दूसरे स्थान पर 57,657 26.54%
2012
योगेंद्र उपाध्याय भाजपा विजेता 74,324 38% 22,960
जुल्फिकार अहमद भुट्टो बसपा दूसरे स्थान पर 51,364 26%
2007
गुटयारी लाल दवेश बसपा विजेता 39,951 40% 5,374
डॉक्टर रामबाबू हरित भाजपा दूसरे स्थान पर 34,577 34%
2002
डॉ. राम बाबू हरित भाजपा विजेता 32,816 41% 7,949
धर्म प्रकाह भारतीय बसपा दूसरे स्थान पर 24,867 31%
1996
राम बाबू हरित भाजपा विजेता 46,658 49% 4,923
हरिकृष्ण पिप्पले बसपा दूसरे स्थान पर 41,735 44%
1993
राम बाबू हरित भाजपा विजेता 49,495 47% 21,645
वीरेंद्र सिंह सोनी बसपा दूसरे स्थान पर 27,850 26%
1991
किशन गोपाल भाजपा विजेता 37,924 48% 20,114
सुरेश चंद्र सोनी जेडी दूसरे स्थान पर 17,810 23%
1989
किशन गोपाल भाजपा विजेता 26,244 44% 7,520
आजाद कुमार करदाम कांग्रेस दूसरे स्थान पर 18,724 31%
1985
वीरेंद्र सोन कांग्रेस विजेता 19,073 40% 3,537
रामजी लाल सुमन जेएनपी दूसरे स्थान पर 15,536 33%
1980
आजाद कुमार करदाम इंक (I) विजेता 21,398 46% 7,795
करन सिंह वर्मा भाजपा दूसरे स्थान पर 13,603 29%
1977
लक्ष्मण दास कांग्रेस विजेता 24,211 47% 2,419
लक्ष्मण दास जेएनपी दूसरे स्थान पर 21,792 42%