scorecardresearch
 

UP Chunav 2022: इन अधिकारियों को पदों से हटाने की मांग सपा ने चुनाव आयोग से क्यों की?

मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भेजे गए ज्ञापन में वर्तमान सरकार में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, सूचना के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल, पुलिस महकमे के आला अधिकारी एडीजी लॉ एंड आर्ड ,प्रशांत कुमार और एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यस को पद से हटाने की मांग की है.

Advertisement
X
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव की मांग की है.
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव की मांग की है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सपा ने चुनाव आयोग को दिया है ज्ञापन
  • यूपी में 7 चरणों में होने हैं विधानसभा चुनाव

UP Assembly Election Dates 2022: निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया, जिसके बाद से यूपी में आचार संहिता भी लागू कर दी गई है. समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए ज्ञापन दिया है. मांग की गई है कि यूपी में निष्पक्ष चुनाव के कुछ अधिकारियों को उनके पदों से हटाया जाए. 

Advertisement

ज्ञापन में बताया गया कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ दल भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने वाले अधिकारियों को वर्तमान पदों से तत्काल हटाया जाए. मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भेजे गए ज्ञापन में वर्तमान सरकार में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, सूचना के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल, पुलिस महकमे के आला अधिकारी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, प्रशांत कुमार और एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यस को पद से हटाने की मांग की है. सपा का तर्क है कि इन्हें हटाने के बाद ही आगामी विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव कराया जा सकेगा. 

यूपी में 7 चरणों में होने हैं चुनाव

यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी. दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7वां चरण 7 मार्च को संपन्न होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे. यूपी विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है. ऐसे में 14 मई से पहले हर हाल में विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement