scorecardresearch
 

UP Chunav: 'भाजपा के उम्मीदवार आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं', इलेक्शन कमिशन को सपा की चिट्ठी

सपा की ओर से कहा गया है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भिक चुनाव संपन्न कराने के लिए शामली के कैराना सहित कई विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 10 से अदिक की संख्या में किए जा रहे चुनाव प्रचार कार्य के खिलाफ सख्त निर्देश जारी किया जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

Advertisement
X
राजेंद्र चौधरी. -फाइल फोटो
राजेंद्र चौधरी. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजेंद्र चौधरी ने कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का भी आरोप लगाया
  • सपा ने भाजपा कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर शिकायत की गई है कि भाजपा के उम्मीदवार कैराना, शामली सहित अन्य जगहों पर आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं. सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखकर इस संबंध में शिकायत की गई है. 

Advertisement

सपा के राष्ट्रीय सचिव की ओर से मांग की गई है कि चुनाव आयोग ऐसे उम्मीदवारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. चिट्ठी में लिखा गया है कि कई भाजपा के उम्मीदवार और कार्यकर्ता शामली के कैराना सहित कई विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता और कोरोना की गाइडलाइन के खिलाफ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. आरोप है कि भाजपा उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं 10 से ज्यादा की संख्या में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. सपा का कहना है कि ये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के विपरित है, इससे चुनाव प्रभावित हो रहा है.

सपा की ओर से कहा गया है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भिक चुनाव संपन्न कराने के लिए शामली के कैराना सहित कई विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 10 से अदिक की संख्या में किए जा रहे चुनाव प्रचार कार्य के खिलाफ सख्त निर्देश जारी किया जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. 

Advertisement

बता दें कि कैराना में 10 फरवरी को वोटिंग होनी है. बीजेपी ने यहां से पूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को टिकट दिया है. यहां से सपा ने नाहिद हसन को टिकट दिया है. 

 

Advertisement
Advertisement