scorecardresearch
 

योगी का ट्वीट- काम करोगे सम्मान मिलेगा, अखिलेश का तंज- इसलिए BJP अपमानित हो रही

यूपी चुनाव से पहले सोशल मीडिया के जरिए भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. हाल ही में सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कह दिया था कि काम करने वाले को ही सम्मान मिलता है.

Advertisement
X
सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच ट्विटर वॉर
सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच ट्विटर वॉर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम योगी और अखिलेश यादव में ट्विटर वॉर
  • एक ने कसा तंज तो दूसरे ने ली चुटकी

यूपी चुनाव से पहले (UP Election) सोशल मीडिया के जरिए भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक तरफ से तंज होता है तो दूसरी तरफ से कुछ ही मिनटों में मुंहतोड़ जवाब तैयार रहता है. अब सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच एक ट्विटर वॉर छिड़ गई है.

Advertisement

हाल ही में सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कह दिया था कि काम करने वाले को ही सम्मान मिलता है. उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि जो कार्य करेगा उसे सम्मान मिलेगा, जो केवल बोलेगा और करेगा कुछ नहीं, उसे समाज कभी सम्मान नहीं देगा. अब सीएम योगी के इस तंज पर अखिलेश यादव ने भी चुटकी ली.

उन्होंने इसी ट्वीट के जरिए बीजेपी को ही आईना दिखाने का काम कर दिया. अखिलेश ने लिखा कि अब समझ में आया भाजपा के अपमानित होने का कारण. अब इशारों में ही सपा प्रमुख ने साफ कर दिया कि बीजेपी वालों ने सिर्फ बोला है, किया कुछ नहीं. लेकिन ये विवाद यही पर ठंडा नहीं पड़ा. अखिलेश के ट्वीट पर फिर पलटवार किया गया. ये पलटवार यूपी बीजेपी के ट्विटर हैंडल ने किया.

Advertisement

ट्वीट कर लिखा गया कि भाजपा को तो 2014 में 71, 2017 में 312 और 2019 में 62 सीट का जनादेश रूपी सम्मान यूपी की जनता ने दे दिया है. भाजपा के पास तो जनादेश के सम्मान का सर्टिफिकेट है. आप तो ये बताओ 'बबुआ' कि पिता और चाचा को धकिया कर अपमानित करने का कारण क्या था ? ये 'कारण' समझ में नहीं आया!

अब बीजेपी ने दरअसल चाचा शिवपाल संग अखिलेश की तल्खी पर ये ट्वीट किया है. कहने को यूपी चुनाव के लिए अब सपा ने शिवपाल यादव की पार्टी संग गठबंधन किया है, लेकिन अनबन की खबरें आती रहती हैं. ऐसे में बीजेपी अभी भी इसे एक मुद्दा बना भुनाना चाहती है.

Advertisement
Advertisement