यूपी चुनाव को लेकर सपा के प्रत्याशियों की लिस्ट कब जारी की जाएगी, इस संबंध में शनिवार को प्रेसवार्ता कर अखिलेश यादव ने जानकारी दी. अखिलेश यादव ने इस दौरान कहा कि मेरे प्रेस कॉन्फ्रेंस में आने से पहले समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर नोटिस चिपका दिया गया था. कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे दफ्तर न आएं. कोरोना के नियमों का पालन भी करें. वहीं अखिलेश ने कहा कि बहुत जल्द समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी.
बता दें कि 13 जनवरी को समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन में 29 प्रत्याशियों के नाम की पहली लिस्ट शेयर की गई थी. बता दें कि भाजपा ने भी शनिवार को पहले दो चरणों के लिए कुल 107 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने भी पहले चरण के 58 में से 53 और कांग्रेस 125 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर चुकी है.
"राष्ट्रीय लोकदल-समाजवादी पार्टी का गठबंधन
— Rashtriya Lok Dal (@RLDparty) January 13, 2022
उत्तर प्रदेश में लाएगा परिवर्तन"
युवा, किसान के विकास का मंत्र
आ रहे हैं अखिलेश और जयन्त!!#UPElections2022
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 हेतु प्रत्याशियों की प्रथम सूची- pic.twitter.com/DzwfjY1W2G
सपा न इन पार्टियों से किया गठबंधन
सपा ने विधानसभा चुनाव के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट), राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी), अपना दल (कमेरावादी), प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया), महान दल, टीएमसी से गठबंधन किया है.
यूपी में 7 चरणों में चुनाव
403 विधानसभा सीटों वाले यूपी में 10 फरवरी से 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. अंतिम चरण के लिए मतदान 7 मार्च को होना है. पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी. दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा. यूपी में चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है. ऐसे में 14 मई से पहले हर हाल में विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है.