scorecardresearch
 

UP Election 2022: दूसरे राज्य की 'आधी आबादी' कर रही प्रचार, किटी पार्टी का भी इंतजाम

UP Chunav 2022 Updates: चुनाव जीतने के लिए पार्टियां कई हथकंड़े अपना रही हैं. भाजपा ने भी प्रचार के लिए नया तरीका अपनाया है. बता दें कि यूपी में चुनाव प्रचार के लिए दूसरे राज्यों से आकर महिलाओं ने कमान संभाली हुई है. ये महिलाएं लोगों को घर-घर जाकर बीजेपी को वोट देने की अपील कर रही हैं.

Advertisement
X
दूसरे राज्यों से आई महिलएं यूपी में कर रही भाजपा का प्रचार
दूसरे राज्यों से आई महिलएं यूपी में कर रही भाजपा का प्रचार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'कमल किटी क्लब' जैसे आयोजन कर रहीं हैं
  • पहली बार दूसरे राज्यों की महिलाएं कर रहीं प्रचार

UP Election 2022 Updates: इस बार यूपी विधानसभा चुनाव के केन्द्र में आधी आबादी है. सभी पार्टियां महिलाओं के वोट पाने का दावा कर रही हैं. इस बीच बीजेपी ने महिला वोटरों तक पहुंचने के लिए दूसरे राज्यों की महिला कार्यकर्ताओं को भी यूपी में चुनाव प्रचार के लिए उतारा है. ये महिलाएं घर-घर जाकर महिलाओं से सम्पर्क कर रही हैं. वहीं पार्टी से महिलाओं को जोड़ने के लिए किटी पार्टी की तर्ज़ पर 'कमल किटी क्लब' जैसे आयोजन भी कर रही हैं.

Advertisement

दो चरणों के चुनाव के बाद बीजेपी ने इस अभियान को तेज कर दिया है. लिहाजा पहली बार दूसरे राज्यों की महिला कार्यकर्ताओं को भी यूपी में प्रचार का ज़िम्मा दिया गया है. इसके लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली और गुजरात से महिला कार्यकर्ता यूपी में प्रचार कर रही हैं. इसमें सबसे बड़ी संख्या नरेंद्र मोदी-अमित शाह के गृह राज्य गुजरात की कार्यकर्ताओं की है.

महिलाओं से उनके मुद्दों पर बात

प्रवासी महिला कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारी दी गई है, ताकि वो पूरे प्रदेश में अलग-अलग ज़िलों में प्रचार कर सकें. हर विधानसभा में एक प्रवासी महिला कार्यकर्ता को लगाया गया है. इन्हें स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग और जनसम्पर्क का काम दिया गया है. 

किटी पार्टी की तर्ज पर कार्यक्रम हो रहे हैं

प्रचार में क्षेत्र का ध्यान रखा जा रहा 

Advertisement

इस बात का ध्यान रखा गया है कि उनको वो क्षेत्र दिया जाए, जिसमें उनकी मौजूदगी सबसे बेहतर काम कर सके. जैसे मध्यप्रदेश की कार्यकर्ताओं को बुंदेलखंड के ज़िलों में, दिल्ली की कार्यकर्ताओं को पूर्वांचल में भेजा गया है, जिनका परिवार पूर्वांचल से जाकर बसा था.

ये कहना है दूसरे राज्यों की महिलाओं का

गुजरात की पूर्व मंत्री डॉ. निर्मला वाधवानी कहती हैं  कि मैं सिंधी हूं. खास तौर पर को लखनऊ में सिंधी कॉलोनी हैं, वहां उनके बीच बैठक और प्रचार कर रही हूं. वहीं आंध्र प्रदेश में पार्टी की कार्यसमिति सदस्य डॉ. दीपिका रेड्डी कहती हैं कि योगी सरकार में सब महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा मिल रही है.  पहले की सरकार में ऐसा नहीं था. इसलिए महिलाएं साथ दें. वहीं गुजरात के अहमदाबाद से आईं नैना बेन महिलाओं के साथ बैठकों में राम मंदिर और काशी विश्वनाथ कोर्रिडोर का ज़िक्र करना नहीं भूलतीं.

कमल क्लब में भोजन, मेहंदी, गीत, भाषण हो रहे हैं

आधी आबादी को जोड़ने के लिए बीजेपी कमल क्लब में 'कमल शक्ति संवाद' का आयोजन कर रही हैं. इसमें किसी मोहल्ले या क्षेत्र के एक घर में 20-25 महिलाओं की बैठक की जाती है. किटी पार्टी की तर्ज़ पर होने वाली इन बैठकों में कमल की डिज़ाइन की मेहंदी, खाना, गीत संगीत और भाषण के ज़रिए महिलाओं को इस क्षेत्र के प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए बताया जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement