scorecardresearch
 

UP Election 2022: बसपा में शामिल हुईं सीमा कुशवाहा, दिल्ली के निर्भया केस से है कनेक्शन

यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. यूपी में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा, जिसमें कुल 58 सीटों पर मतदान किया जाएगा. इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा, जिसमें राज्य की 55 सीटों पर वोटिंग होगी.

Advertisement
X
फोटो साभार ट्विटर
फोटो साभार ट्विटर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सतीश चंद्र मिश्रा ने दिलाई सीमा कुशवाहा को BSP की सदस्यता
  • निर्भया केस की वकील रही हैं सीमा कुशवाहा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) की सरगर्मियों के बीच बड़ी खबर आई. साल 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप मामले की वकील सीमा कुशवाहा (Seema Kushwaha) ने गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया. बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की मौजूदगी में सीमा कुशवाहा को बसपा की सदस्यता दिलाई गई. 

Advertisement

सीमा कुशवाह के बसपा ज्वाइन करने के बाद सतीश चंद्र मिश्रा ने कुछ तस्वीरों को ट्वीट किया. मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, बहुजन समाज में जन्मे सभी पूज्य संत व महापुरुषों एवं आदरणीय बहन मायावती के विचारों से प्रेरित होकर, महिलाओं को न्याय दिलाने व उनके अधिकारों के लिए सदैव संघर्ष करने वाली सीमा कुशवाहा ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली. 

क्या चुनाव लड़ेंगी सीमा कुशवाहा?
सीमा कुशवाहा ने कहा कि वह बहुजन समाज पार्टी से जुड़कर पार्टी के कार्यों को आगे बढ़ाएंगी और मायावती को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेंगी. हालांकि सीमा कुशवाहा बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी या नहीं अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. सीमा कुशवाहा ने कहा कि वह अब पार्टी में सक्रिय रहेंगी और पार्टी के काम को आगे बढ़ाएंगी.

सीमा का पहला केस था निर्भया गैंगरेप
राजधानी दिल्ली में 2012 में जब निर्भया गैंगरेप की वारदात हुई, उस वक्त सीमा कुशवाहा की ट्रेनिंग चल रही थी. इस घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही सीमा कुशवाहा ने तय कर लिया था कि वह ये केस लड़ेंगी. ये सीमा कुशवाहा के जीवन का पहला केस था.

Advertisement

7 चरणों में होंगे यूपी विधानसभा चुनाव
यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. यूपी में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा, जिसमें कुल 58 सीटों पर मतदान किया जाएगा. इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा, जिसमें राज्य की 55 सीटों पर वोटिंग होगी, तीसरे चरण में 20 फरवरी को 59 सीटों पर मतदान होगा, चौथे चरण में 23 फरवरी को 60 सीटों पर मतदान, पांचवें चरण में 27 फरवरी को 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 57 सीटों और सातवें फेज में 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा.

 

Advertisement
Advertisement