scorecardresearch
 

UP Election: मुलायम ने बेटे के लिए करहल में मांगे वोट, भाजपा प्रत्याशी बघेल ने अखिलेश को घेरा

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव के समर्थन में करहल विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार किया. मुलायम सिंह यादव के चुनावी मैदान में उतरने पर करहल से भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement
X
करहल में चुनाव प्रचार के दौरान मुलायम सिंह यादव से बात करते अखिलेश यादव.
करहल में चुनाव प्रचार के दौरान मुलायम सिंह यादव से बात करते अखिलेश यादव.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीमार पिता को खड़ा रखकर वोट क्यों मांगना पड़ा: बघेल
  • करहल में तीसरे चरण में 20 फरवरी को वोट डाले जाने हैं

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जारी है. गुरुवार को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और करहल विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव के लिए वोट मांगे. करहल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने करहल की जनता से कहा कि करहल समेत यूपी के नौजवान बेरोजगार हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो युवाओं के लिए नौकरी का इंतजाम किया जाएगा.

Advertisement

मुलायम सिंह यादव ने वोट अपील करते हुए कहा कि किसानों को खाद, बीज मिले और सिंचाई का साधन मिले, इसके लिए अखिलेश को वोट दीजिए. उन्होंने कहा कि बिना रोजगार के कैसे किसी का घर चलेगा? अगर सपा की सरकार बनेगी तो इसका ध्यान रखा जाएगा. अखिलेश यादव की सरकार बनने पर व्यापारियों को समझाया जाएगा कि वो किसानों की फसल को खरीदे.

मुलायम सिंह ने कहा कि चुनावी सभा में मौजूद भीड़ बता रही है कि जनता की चाहत क्या है. किसान, नौजवान और व्यापारी मिलकर विकास का काम करें. आज सबसे ज्यादा तादाद समाजवादी लोगों की है. सभी से मेरा वादा है कि सपा आपकी उम्मीदों को पूरा करेगी. इतनी भीड़ के बाद मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है, आपकी हर समस्या पूरी होगी.

उधर, करहल में मुलायम सिंह यादव की जनसभा को लेकर करहल सीट से भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री और करहल से बीजेपी के उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल ने कहा कि अगर अखिलेश जीत रहे तो अपने बीमार पिता को खड़ा रखकर वोट क्यों मांगना पड़ा? 

Advertisement

बघेल ने कहा कि क्या अपनी हार को देखते हुए अखिलेश ने मुझ पर हमला करवाया और अब पिता से वोट मंगवा रहे हैं. करहल अखिलेश का गढ़ नहीं है, यहां पर भी वही होगा जो फिरोजाबाद, बदायूं और कन्नौज में हो चुका है. मार्जिन की लड़ाई कहने वाले अपना प्रचार करने दो-दो बार नहीं आते हैं, जनता को इशारा साफ है. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि जो कहते थे कि मेरा कार्यकर्ता ही काफी है उन्हें क्यों वोट मांगने करहल आना पड़ रहा है? अखिलेश यादव का कोई जाति समीकरण काम नहीं आएगा. यादव, शाक्य सभी उनके खिलाफ है और यहां यादव भी अखिलेश को वोट नहीं करेगा.

बघेल के काफिले पर हुआ था पथराव

करहल सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे एसपी सिंह बघेल के काफिले पर रहमतुल्लाहपुर गांव के सामने कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. इस घटना में बघेल की गाड़ी का शीशा टूट गया. हालांकि, एसपी सिंह बघेल बाल-बाल बच गए. 

करहल विधानसभा सीट सूबे की हॉट सीटों में से एक है. समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाने वाली इस विधासभा सीट से सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद चुनाव मैदान में हैं. बता दें कि करहल विधानसभा सीट के लिए यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 20 फरवरी को वोट डाले जाने हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement