उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी विक्रम सैनी के विरोध का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते गुरुवार को एक बार फिर से विक्रम सैनी के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. इसमें देखा जा सकता है कि गुरुवार की देर शाम विक्रम सैनी अपनी विधानसभा सीट के भैसी गांव में प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. यहां के ग्रामीणों ने उनका जमकर विरोध किया. उन्होंने विक्रम सैनी मुर्दाबाद और जयंत चौधरी जिन्दाबाद के नारे लगाये.
आपको बता दें कि विरोध के समय की ये वीडियो ग्रामीणों द्वारा मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई है. हालांकि इस वायरल वीडियो में विरोध के समय बीजेपी प्रत्याशी विक्रम सैनी की गाड़ी तो जरूर वहां दिखाई दे रही है,लेकिन विक्रम सैनी नहीं. बताया जा रहा है कि वह उस समय एक घर में बैठे हुए थे. इस वायरल वीडियो में सुनाई पड़ रहा है कि विक्रम सैनी ने किसान आंदोलन के दौरान किसानों को आतंकवादी बताया था, तो शायद उसी के चलते विक्रम सैनी को इस विरोध का सामना करना पड़ा है.
गौरतलब है कि इसी महीने चुनाव प्रचार करने के लिए विक्रम सैनी अपने विधानसभा क्षेत्र के मुनव्वरपुर गांव पहुंचे थे जहां लोगों ने उन्हें खदेड़ कर भगा दिया था. तब सैनी अपनी बिरादरी के लोगों के बीच ही एक मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे लेकिन इसी दौरान किसी बात को लेकर ग्रामीणों ने विक्रम सैनी के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें गांव से खदेड़ दिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. वीडियो में विक्रम सैनी भी गाड़ी में बैठकर लोगों के हाथ जोड़ते हुए दिखाई दे रहे थे.