उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना खत्म हो चुकी है. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ योगी सरकार के मंत्रियों पर भी नजर रही. योगी सरकार के 42 मंत्री चुनावी मैदान में थे. वहीं, चुनाव ऐलान के साथ ही सरकार से इस्तीफा देकर विपक्षी खेमे में जाने वाले तीन पूर्व मंत्रियों की स्थिति भी साफ हो गई है. सीएम योगी खुद गोरखपुर सीट से मैदान में थे तो डिप्टीसीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से किस्मत आजमा रहे थे.
कैबिनेट मंत्री फिर मैदान में
गोरखपुर सीट- योगी आदित्यनाथ, देखें नतीजा
सिराथू सीट- केशव प्रसाद मौर्य, देखें नतीजा
शाहजहांपुर सीट- संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना, देखें नतीजा
महाराजपुर सीट - औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, देखें नतीजा
लखनऊ पूर्व सीट- नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, देखें नतीजा
मनकापुर सीट (एस)-समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, देखें नतीजा
शिवपुर- अनिल राजभर, देखें नतीजा
पथरदेवा- कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही, देखें नतीजा
इलाहाबाद पश्चिम- एमएसएमई विभाग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, देखें नतीजा
इलाहाबाद दक्षिण -नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी , देखें नतीजा
पट्टी सीट- राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह, देखें नतीजा
बंसी सीट- स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह, देखें नतीजा
भोगांव सीट- आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री, देखें नतीजा
लखनऊ कैंट- न्याय मंत्री बृजेश पाठक, देखें नतीजा
मथुरा-ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, देखें नतीजा
थाना भवन- गन्ना मंत्री सुरेश राणा, देखें नतीजा
छाता- पशुधन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, देखें नतीजा
Live: यूपी में बीजेपी 100 के पार, उत्तराखंड में कांग्रेस दे रही कांटे की टक्कर
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
इटवा सीट - बेसिक शिक्षा विभाग के स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी , देखें नतीजा
वाराणसी उत्तर सीट- रवींद्र जयसवाल, देखें नतीजा
वाराणसी दक्षिण सीट- सूचना व पर्यटन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नीलकंठ तिवारी, देखें नतीजा
फेफना सीट- उपेंद्र तिवारी, देखें नतीजा
मुजफ्फरनगर - कपिलदेव अग्रवाल, देखें नतीजा
Live: UP के शुरुआती रुझानों में बीजेपी का शतक, सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य आगे
राज्य मंत्री
गाजीपुर- संगीता बलवंद बिंद, देखें नतीजा
बलरामपुर (एस)- पल्टू राम, देखें नतीजा
जगदीशपुर (एस)- सुरेश पासी, देखें नतीजा
रुद्रपुर- जय प्रकाश निषाद रुद्रपुर, देखें नतीजा
जौनपुर- गिरीश चंद्र यादव, देखें नतीजा
सिंकदरा- अजीत पाल सिंकदरा, देखें नतीजा
कल्याणपुर- नीलिमा कटियार, देखें नतीजा
महरोनी (एस)- मनोहर लाल मन्नु कोरी, देखें नतीजा
हुसैनगंज- रणवेंद्र प्रताप सिंह धुन्नी, देखें नतीजा
बिलासपुर-बलदेव सिंह औलख, देखें नतीजा
चंदौसी-गुलाब देवी, देखें नतीजा
बहेड़ी- छत्रपाल गंगवार, देखें नतीजा
बदायूं- नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता, देखें नतीजा
धनघटा- राज्यमंत्री श्रीराम चौहान, देखें नतीजा
बैरिया सीट- आनंद स्वरूप शुक्ला, देखें नतीजा
गाजियाबाद-अतुल गर्ग, देखें नतीजा
अतरौली सीट- संदीप सिंह, देखें नतीजा
हस्तिनापुर (एस) दिनेश खटिक, देखें नतीजा
आगरा - जीएस धर्मेश, देखें नतीजा
शिकारपुर- अनिल शर्मपाला बदलकर सपा से उतरे मंत्री, देखें नतीजा
फाजिलनगर सीट- सपा से स्वामी प्रसाद मौर्य, देखें नतीजा
घोसी सीट- सपा दारा सिंह चौहान, देखें नतीजा
नाकुड़ सीट- धर्मसिंह सैनी, देखें नतीजा
यह 7 मंत्री चुनाव मैदान से बाहर
विधान परिषद सदस्यों में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह, भूपेंद्र चौधरी, जितिन प्रसाद, स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री अशोक कटारिया,राज्यमंत्री मोहसिन रजा व धर्म सिंह प्रजापति चुनाव मैदान से बाहर रहे.
इन 3 मंत्रियों को नहीं मिला टिकट
महिला एवं बाल कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह को इस बार टिकट नहीं मिला. वह पिछली बार सरोजनीनगर से जीत कर मंत्री बनीं थीं. राज्यमंत्री उदयभान सिंह को भी टिकट नहीं मिला था. सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की जगह उनके बेटे मैदान में रहे.