scorecardresearch
 

UP Election: न झंडा, न कोई बैनर, मेरठ में घर-घर क्यों जा रहे हैं RSS कार्यकर्ता?

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मेरठ में एक खास अभियान चला रहा है. आरएसएस के नेता और कार्यकर्ता इन दिनों डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे हैं. संघ के नेताओं और कार्यकर्ताओं के मुताबिक, उनका प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा वोटर्स वोटिंग में हिस्सा लें.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरएसएस ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए चला रहा अभियान
  • मेरठ में संघ की है 160 शाखा, 20 जार से अधिक लोग हैं जुड़े

मेरठ में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के नेता और कार्यकर्ता इन दिनों शहर में जोरशोर से चुनाव अभियान में जुटे हुए हैं. संघ का प्रयास है कि चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाता हिस्सा लें, इसलिए खास अभियान के तहत आरएसएस के कार्यकर्ता और नेता इन दिनों डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. बता दें कि यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को मेरठ समेत शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ, बुलंदशहर, आगरा, मथुरा में वोटिंग होगी. सात चरण में होने वाली इस चुनाव का परिणाम दस मार्च को आएंगे. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का चुनाव होने को हैं और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत चुनाव को जीतने के लिए लगाई है, हालांकि समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन पूरे प्रयास के साथ में बीजेपी को हराने की कोशिश में है. मतदान को लेकर एक महीना पहले तक संघ ने सभी अपने संगठन के साथ बैठक भी की थी और फिलहाल ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए संघ घर घर अभियान चला रहा है.

न कोई बिल्ला, न कोई झंडा

बात मेरठ की करें तो मेरठ के महानगर प्रचार प्रमुख संजीव गर्ग ने बताया की मेरठ में संघ की 160 शाखाएं हैं जिसमें लगभग 20 हजार लोग जुड़े हैं और 5 से 7 लोगों की टोलियां घर-घर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही हैं, जिसमें लगभग 200 टोलियां रोज घर घर जा रही है. इनके हाथ में ना ही तो कोई बिल्ला होता है ना ही कोई झंडा होता है और ना ही किसी पार्टी का प्रचार किया जाता है सिर्फ लोगों को बताया जाता है कि वह ज्यादा से ज्यादा मतदान किया जाए और मतदान का प्रतिशत 90 से 100 प्रतिशत तक किया जाए.

Advertisement

ज्यादा मतदान के लिए अभियान

संघ से जुड़े अजय मित्तल का कहना है कि संघ चाहता है कि अधिक से अधिक वोट डालने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए. सर संघ संचालक खुद इस बात का आह्वान करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा मतदान प्रतिशत हो और पूरे देश में 80 से 90% मतदान किया जाए जिससे लगे कि हमारा देश एक मजबूत लोकतंत्र है. 

मतदान ज्यादा से ज्यादा हो इसको लेकर के संघ कार्यकर्ताओं की टोलियां इलाके में घर-घर निकलती हैं. घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं. घर-घर जाकर वह समझाते हैं कि वोट डालने जरूर जाएं. इससे हर गली हर मोहल्ले को कवर किया जा रहा है. संघ का यह कार्यक्रम मतदान के दिन तक जारी रहेगा. संघ चाहता है कि वोटरों को वोटों के लिए प्रेरित किया जाए और ज्यादा से ज्यादा वोटर बूथ पर जाकर वोट डालें, हालांकि अजय मित्तल का कहना है कि हम किसी पार्टी के लिए नहीं कहते. हमारा मकसद सिर्फ ज्यादा से ज्यादा मतदान कराना है और वोटरों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है.

 

Advertisement
Advertisement