scorecardresearch
 

UP Election: 'क्या मैं UP के सभी लोगों को भगवा धारण करने को कह सकता हूं?' हिजाब विवाद के बीच बोले CM योगी

UP Elections: यूपी में दूसरे चरण के मतदान के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने न्यूज एजेंसी ANI को इंटरव्यू दिया है. इसमें उन्होंने हिजाब विवाद, '80 बनाम 20' पर बात की.

Advertisement
X
सीएम योगी बोले कि यूपी में बीजेपी सरकार बनाएगी
सीएम योगी बोले कि यूपी में बीजेपी सरकार बनाएगी

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान (up second phase voting) के बीच राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) ने अखिलेश यादव को घेरा है. उन्होंने '80 बनाम 20' वाले बयान पर सफाई भी दी और हिजाब विवाद पर भी पक्ष रखा. न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने 80 बनाम 20 वाले बयान पर कहा कि उन्होंने किसी मजहब का जिक्र नहीं किया था, बल्कि बीजेपी का समर्थन और विरोध करने वाले लोगों पर बात की थी. हिजाब विवाद पर सीएम योगी ने कहा कि भारत की व्यवस्था संविधान के अनुरूप चलनी चाहिए न कि व्यक्तिगत आस्था के हिसाब से.

Advertisement

जेल में बंद आजम खान का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश यादव खुद नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आएं, क्योंकि इससे सपा मुखिया के तौर पर उनकी कुर्सी को खतरा होगा. योगी ने आगे कहा कि आजम खान या अन्य लोगों के मामले न्यायालय से जुड़े हैं, इनका राज्य सरकार से कोई लेना-देना नहीं. जमानत देने का अधिकार न्यायालय का होता है.

यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग से जुड़ी LIVE अपडेट्स यहां पढ़ें

20 फीसदी हमेशा विरोध करते हैं - सीएम योगी

इंटरव्यू में योगी से पूछा गया कि अली-बजरंगबली, 80 बनाम 20 जैसी बातें क्यों उठती हैं? इसपर सीएम ने कहा कि यह एक्शन का रिएक्शन है. वह बोले कि मैंने 80 बनाम 20 की बात की थी, 80 फीसदी BJP के साथ होंगे और 20 फीसदी हमेशा विरोध करते हैं और विरोध करेंगे. हमने जाति, मत, मजहब की बात नहीं की थी.  80 फीसदी वो लोग जो हमेशा प्रदेश सरकार के अच्छे कार्यों का समर्थन करते हैं और 20% वो लोग जिन्हें हमेशा विरोध करना है.

Advertisement

CM योगी ने कहा, "नए भारत में विकास सबका होगा लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं. सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ कार्य कर रही है. नया भारत संविधान के अनुरूप चलेगा, शरीयत के अनुरूप नहीं. मैं स्पष्टता से कह सकता हूं कि गजवा-ए-हिंद का सपना कयामत के दिन तक भी साकार नहीं होगा."

हिजाब विवाद पर क्या बोले सीएम योगी

कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद इस वक्त चर्चा में है. इसपर सवाल के जवाब में योगी ने कहा कि भारत की व्यवस्था संविधान के अनुरूप चलनी चाहिए, हमारी व्यक्तिगत आस्था और पसंद-नापसंद हम देश और संस्थाओं पर लागू नहीं कर सकते हैं. क्या मैं UP में सभी कर्मचारियों या लोगों को बोल सकता हूं कि आप भी भगवा धारण करें? स्कूल में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए.

क्या सेना-फोर्स में कोई यह कह सकता है कि हम हमने हिसाब से चलेंगे. व्यक्तिगत आस्था अपनी जगह है, जब संस्थाओं की बात होगी, तो उसके नियम कानूनों को मानना होगा. और देश की बात होगी तो देश के संविधान को मानना होगा.

पहले चरण के बाद हुआ साफ, बनेगी बीजेपी सरकार - योगी

उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा की जीत के सवाल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव के बाद स्थिति साफ होती जा रही है, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी और इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement