scorecardresearch
 

UP में फ्री बिजली दिलाएगी सत्ता? केजरीवाल के दौरे से ठीक पहले अखिलेश यादव ने कर दिया ऐलान

मुफ्त बिजली से सत्ता का बल्ब जलाने वाला फॉर्मूला अब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चुनावी घोषणा में शामिल हो गया है. सीधे आम आदमी से जुड़ा मुफ्त बिजली वाला सफल प्रयोग केजरीवाल (Kejriwal) को दिल्ली की गद्दी तक पहुंचा चुका है. इसी दांव के सहारे अखिलेश यादव वोट का बल्ब जलाकर सत्ता की चमक से फिर समाजवादी पार्टी को रौशन करने की आस में हैं. 

Advertisement
X
अखिलेश यादव-अरविंद केजरीवाल
अखिलेश यादव-अरविंद केजरीवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फ्री बिजली का दांव राजनीतिक दलों ने चलना शुरू कर दिया है
  • ये सफल प्रयोग केजरीवाल को दिल्ली की गद्दी तक पहुंचा चुका है
  • अब अखिलेश यादव के चुनावी घोषणा में शामिल हो गया है

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर फ्री बिजली का दांव राजनीतिक दलों ने चलना शुरू कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने औपचारिक तौर पर 300 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान कर दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस दांव ने सूबे की सियासत में नया करंट दौड़ा दिया है. अखिलेश ने ये ऐलान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लखनऊ दौरे से ठीक पहले किया है. ऐसे में अब चर्चा ये भी शुरू हो गई है कि क्या यूपी में फ्री बिजली दिलाएगी सत्ता? 

Advertisement

मुफ्त बिजली से सत्ता का बल्ब जलाने वाला फॉर्मूला अब अखिलेश यादव के चुनावी घोषणा में शामिल हो गया है. सीधे आम आदमी से जुड़ा मुफ्त बिजली वाला सफल प्रयोग केजरीवाल को दिल्ली की गद्दी तक पहुंचा चुका है. इसी दांव के सहारे अखिलेश यादव वोट का बल्ब जलाकर सत्ता की चमक से फिर समाजवादी पार्टी को रौशन करने की आस में हैं. 

अखिलेश यादव के इस ऐलान का असर समझने के लिए केजरीवाल की बिजली मॉडल वाली पॉलिटिक्स को समझना जरूरी है. बता दें कि 200 यूनिट तक मुफ्त की बिजली का वादा करके केजरीवाल सीएम की कुर्सी तक पहुंचे थे. बड़ी बात ये भी है कि जिस आम आदमी पार्टी के दांव को अखिलेश ने चुनावी वादा बनाया है, उससे खुद समाजवादी पार्टी के गठबंधन की भी चर्चा है. बीते 24 नवंबर को AAP सांसद संजय सिंह ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. चुनावी माहौल में दोनों नेताओं ने लंबी बात की थी. हालांकि, ये बात अभी परवान नहीं चढ़ पाई है.

Advertisement

AAP का चुनावी वादा फ्री बिजली के बिना आधा!

मुफ्त बिजली से वोट का गारंटी का असर इतना ज्यादा है कि आम आदमी पार्टी का चुनावी वादा इसके बिना आधा है. बात उत्तराखंड ही हो या पंजाब की, चुनाव से पहले केजरीवाल मुफ्त बिजली वाला सपना दोनों राज्यों में दिखा चुके हैं. वहीं, अखिलेश के फ्री बिजली के वादे के बाद  AAP के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा, "300 यूनिट फ्री बिजली देने का सपना AAP ही पूरा कर सकती है. यह पूरी रिसर्च करके, अभियान चलाकर, घर-घर जाकर, बिजली फ्री गारंटी का कार्ड देकर AAP कर चुकी है. किसी पार्टी की एक विश्वसनीयता होती है और वह विश्वसनीयता अरविंद केजरीवाल जी की पार्टी के साथ जुड़ी है."

आज लखनऊ में केजरीवाल की जनसभा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर लखनऊ के स्मृति उपवन मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे. जानकारी के मुताबिक, इस रैली के लिए AAP नेताओं ने पूरे उत्तर प्रदेश का दौरा किया है और 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 10 लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ता जैसे वादों पर लोगों से समर्थन पत्र लिया है. पहले यह रैली 28 नवंबर को होनी थी, जिसे पार्टी के अनुसार टीईटी परीक्षा के कारण रद्द कर दिया गया था. 

Advertisement

केजरीवाल की इस रैली से ठीक एक दिन पहले ही यानी न्यू ईयर पर अखिलेश यादव ने ऐलान कर दिया कि 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी, साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए भी फ्री बिजली दी जाएगी.

फ्री बिजली का दांव इन राज्यों में दिखा...

दिल्ली के बाद महाराष्ट्र सरकार ने 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान कर दिया था. मुफ्त बिजली से वोट उत्पादन वाला ये फॉर्मूला ममता बनर्जी ने भी अपनाया. पश्चिम बंगाल में 75 यूनिट बिजली मुफ्त का वादा करके वो भी सत्ता में लगातार कायम हैं. 

योगी ने अखिलेश पर कसा तंज 

वहीं, बीजेपी लोगों को अखिलेश राज की याद दिलाकर ऐसी घोषणाओं को हवा-हवाई बताने के प्रयास में है. इसे लेकर रामपुर में सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर तंज भी कसा था. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के बबुआ कह रहे थे कि मुफ्त बिजली देंगे, उनसे पूछा जाना चाहिए कि अपने शासन में जब बिजली ही नहीं देते थे तो मुफ्त क्या देंगे, उल्टे भारी भरकम बिल थमा देते थे.

आजतक ब्यूरो

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement