Hardoi Election Result: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कुल 8 विधानसभा सीटें हैं. चुनाव में सभी सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. खास बात यह रही कि विधानसभा क्षेत्र संडीला में बसपा रनर रही, जबकि अन्य सात क्षेत्रों में सपा प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे.
विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण में यहां 55.40% मतदान हुआ है. बीते चुनाव में यहां भाजपा ने 8 में से 7 सीटों पर जीत हासिल की थी. यहां एक सीट पर समाजवादी पार्टी का विधायक बना था. इस बार के चुनावी नतीजे कई समीकरणों पर आधारित हो सकते हैं.
हरदोई जिले में आठ विधानसभा सीट हैं. इसमें हरदोई सदर सीट प्रमुख है. 2017 के हुए विधानसभा चुनाव में हरदोई सदर सीट पर 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे और मुकाबला सपा और बीजेपी के मध्य हुआ था. पारम्परिक रूप से नरेश अग्रवाल के परिवार के खाते में जाने वाली इस सीट पर नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल तीसरी बार सपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे थे और जीत दर्ज की थी.
हरदोई जिले की विधानसभा सीटों का हाल
हरदोई सदर
हरदोई विधानसभा क्षेत्र में 8 उम्मीदवार मैदान में थे. यहां से भाजपा ने 7 बार विधायक व कई बार मंत्री रहे नरेश अग्रवाल के बेटे विधायक नितिन अग्रवाल को चुनाव मैदान में उतारा. नितिन पिछले चुनाव में सपा से चुनाव मैदान में थे. वहीं समाजवादी पार्टी ने अनिल वर्मा को उतारा है. कांग्रेस से आशीष सिंह और बसपा से शोभित पाठक किस्मत आजमा रहे थे. हरदोई सदर क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी नितिन अग्रवाल ने पहले चक्र से बढ़त बनाई और सपा प्रत्याशी अनिल वर्मा को पराजित कर चौथी बार जीत दर्ज कराई. संडीला क्षेत्र में भाजपा की अलका अर्कवंशी ने भी शुरू से बढ़त बनाई और बसपा के अब्दुल मन्नान को हरा दिया.
किसे मिले कितने वोट
दल प्रत्याशी प्राप्त मत
भाजपा नितिन अग्रवाल 125785
सपा अनिल वर्मा 82637
बसपा शोभित पाठक 20407
सवायजपुर
सवायजपुर विधानसभा में कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 14 पुरुष और 1 महिला चुनाव लड़ रही थीं. यहां पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने सपा के पदमराग सिंह यादव को हराया था. इस बार भी दोनों पार्टियों ने इन्हें ही उतारा. बसपा ने राहुल तिवारी और कांग्रेस ने राज्यवर्धन सिंह पर दांव खेला. सवायजपुर क्षेत्र से भाजपा के माधवेंद्र प्रताप सिंह ने भी शुरू से बढ़त ली और सपा के पदमराग सिंह पम्मू को पराजित कर दूसरी बार विधानसभा का रास्ता बनाया.
किसे मिले कितने वोट
दल प्रत्याशी प्राप्त मत
भाजपा माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू 1,14,089
सपा पदमराग सिंह पम्मू 88029
बसपा राहुल तिवारी 21162
बिलग्राम-मल्लावां
बिलग्राम-मल्लांवां विधानसभा क्षेत्र में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 8 पुरुष और 5 महिलाएं हैं. यहां से बीजेपी ने विधायक आशीष सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं समाजवादी पार्टी से बृजेश वर्मा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं बसपा से सतीश वर्मा और कांग्रेस से सुभाष पाल मैदान में हैं. विधानसभा क्षेत्र बिलग्राम-मल्लावां में शुरुआती चक्रों में कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष पाल ने बढ़त ली. अधिक देर तक पहली पायदान पर काबिज न रह सके. यहां से भाजपा के आशीष कुमार सिंह ने बढ़त ली तो पीछे मुड़कर नहीं देखा और दूसरी बार जीत दर्ज कराई.
किसे मिले कितने वोट
दल प्रत्याशी प्राप्त मत
भाजपा आशीष कुमार सिंह आसू 81,732
सपा ब्रजेश कुमार वर्मा 56,155
कांग्रेस सुभास पाल 52284
बसपा कृष्ण कुमार वर्मा 35569
शाहाबाद
शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र में 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 9 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. बीते चुनाव की बात करें तो 2017 में यहां बसपा से भाजपा में आईं रजनी तिवारी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने बसपा के आसिफ खां बब्बू को हराया था. भाजपा ने इस बार भी रजनी तिवारी पर दांव खेला है. वहीं सपा ने आसिफ खां, बसपा ने एबी सिंह और कांग्रेस ने अजीमुश्शान को उतारा है. विधानसभा क्षेत्र शाहाबाद में भाजपा की रजनी तिवारी ने शुरूआत से बढ़त ली और विजय पताका फहराई. रजनी ने आसिफ खां को पराजित किया.
किसे मिले कितने वोट
दल प्रत्याशी प्राप्त मत
भाजपा रजनी तिवारी 94049
सपा आसिफ खान 86234
बसपा अहिबरन 37330
संडीला
उत्तर प्रदेश के संडीला विधानसभा क्षेत्र में 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 9 पुरुष और 1 महिला शामिल है. यहां बीते चुनाव में बीजेपी से राजकुमार अग्रवाल ने जीत दर्ज की थी. इस बार भाजपा ने उनके स्थान पर अलका अर्कवंशी को उतारा है. वहीं समाजवादी पार्टी ने सुनील अर्कवंशी पर दांव खेला है. बसपा से पूर्व मंत्री अब्दुल मन्नान मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस से मो. हनीफ किस्मत आजमा रहे हैं.
किसे मिले कितने वोट
दल प्रत्याशी प्राप्त मत
भाजपा अलका सिंह 101377
बसपा अब्दुल मन्नान 64254
सुभासपा सुनील अर्कवंशी 24374
गोपामऊ
गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र में 7 उम्मीदवार मैदान में थे. यहां भाजपा ने श्याम प्रकाश पर दांव खेला. समाजवादी पार्टी ने राजेश्वरी देवी को उतारा. इसके अलावा बसपा ने सर्वेश कुमार और कांग्रेस ने सुनीता देवी पर किस्मत आजमाई. गोपामऊ क्षेत्र में भाजपा के श्याम प्रकाश ने शुरू से बढ़त ली और जीत दर्ज कराई. यहां सपा की राजेश्वरी देवी दूसरे नंबर पर रहीं.
किसे मिले कितने वोट
दल प्रत्याशी प्राप्त मत
भाजपा श्याम प्रकाश 91291
सपा राजेश्वरी 83015
बसपा सर्वेश जनसेवा 31541
बालामऊ
बालामऊ विधानसभा क्षेत्र में 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. इनमें 7 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल रहीं. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने विधायक रामपाल वर्मा को उतारा. समाजवादी पार्टी से रामबली वर्मा ने किस्मत आजमाई. बसपा से तिलक चंद्र और कांग्रेस से सुरेंद्र कुमार मुकाबले में थे. बालामऊ क्षेत्र की गतगणना के शुरू के कुछ चक्र में बसपा के तिलक चंद ने बढ़त ली, लेकिन फिर तीसरे नंबर पर पहुंच गए. भाजपा के रामपाल वर्मा ने सपा के रामबली वर्मा को पराजित कर जीत दर्ज कराई.
किसे मिले कितने वोट
दल प्रत्याशी प्राप्त मत
भाजपा रामपाल वर्मा 81823
सपा रामबली वर्मा 55242
बसपा तिलकचन्द 42424
सांडी
सांडी विधानसभा क्षेत्र में 12 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 10 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल रहीं. इस विधानसभा सीट पर बीजेपी ने विधायक प्रभाष कुमार को मौका दिया. इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री ऊषा वर्मा पर दांव खेला. बसपा से कमल वर्मा और कांग्रेस से आकांक्षा वर्मा ने किस्मत आजमाई. विधानसभा क्षेत्र सांडी में भाजपा के प्रभाष कुमार लगातार दूसरी बार विधानसभा पहुंचे. उन्होंने सपा की ऊषा वर्मा को पराजित किया.
किसे मिले कितने वोट
दल प्रत्याशी प्राप्त मत
भाजपा प्रभाष कुमार 81315
सपा ऊषा वर्मा 71564
बसपा कमल वर्मा 30426