अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी चुनावी मोड में आ चुकी है. इसके तहत पार्टी तमाम ऐसे अभियान शुरू कर रही है, जिससे आम जनता से जुड़ा जा सके. इसी तर्ज पर भाजपा गरीब कल्याण सम्मेलन की शुरुआत करने जा रही है. इसके तहत भाजपा विधायक और उप्र सरकार में मंत्री योगी सरकार के रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश करेंगे.
यह सम्मेलन 26 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच चलेगा. इसमें सरकारी योजनाओं की जानकारी को घर घर पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा. इसका आयोजन राज्य सरकार के स्तर से होगा. इसमें भाजपा विधायक से लेकर मंत्री तक हिस्सा लेंगे और बूथ लेवल पर आम जनता से रूबरू होंगे और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे.
सरकार के कामकाज को जनता तक पहुंचाया जाएगा
भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने बताया कि इस तरह की यात्राओं के जरिए हम आम जनता के बीच में जाना चाहते हैं. हम इसके जरिए पिछले सालों में किए गए कामों के बारे में जनता को जानकारी देंगे.
सूत्रों के मुताबिक, उप्र ने भाजपा के लगभग 2.5 करोड़ सदस्य हैं. भाजपा का लक्ष्य 4 करोड़ सदस्य बनाने का है. भाजपा का मानना है कि अगर यह बढ़कर 4 करोड़ हो जाते हैं, तो आसानी से चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें पाई जा सकती हैं. ऐसे में भाजपा का प्रयास है कि 1.5 और सदस्य बनाए जाएं. इसके लिए पार्टी यूपी के हर जिले में कार्यक्रम करेगी.
18 सितंबर को किसान सम्मेलन आयोजित करेगी भाजपा
विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा अब किसानों को साधने में जुट गई है. इसी क्रम में 18 सितंबर को किसान सम्मेलन को आयोजित करने का फैसला किया गया है. 'किसान कल्याण सम्मेलन’ नाम से आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शामिल होंगे. इस सम्मेलन में पूरे राज्य से किसान प्रतिनिधियों को बुलाया जाएगा.