scorecardresearch
 

योगी के खिलाफ गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे चंद्रशेखर ने सहारनपुर में डाला वोट, बोले- हमारे बिना नहीं बनेगी नई सरकार

गोरखपुर विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ रहे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण ने कहा कि जिन्ना और हिजाब की बातों की वजह से असल मुद्दे छिप जाते हैं, हमें विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहिए.

Advertisement
X
चंद्रशेखर रावण ने सहारनपुर में डाला वोट (फाइल फोटो)
चंद्रशेखर रावण ने सहारनपुर में डाला वोट (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सहारनपुर के एक गांव में मतदान का बहिष्कार
  • सहारनपुर में ही चंद्रशेखर रावण ने डाला अपना वोट

Uttar Pradesh Chunav 2022: यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग चल रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक, अभी तक सभी जिलों में शांति के साथ वोटिंग हो रही है. गोरखपुर विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ रहे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण ने सहारनपुर में बेहट विधानसभा के छूटमलपुर में वोट डाला. 

Advertisement

चंद्रशेखर रावण ने कहा कि हमें विकास की बात करनी चाहिए. हिजाब और जिन्ना के सवाल पर चंद्रशेखर ने कहा कि इन्हीं बातों की वजह से असल मुद्दे छिप जाते हैं, हमें विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहिए, हमारा मोर्चा यूपी में 403 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है और हमें भरोसा है आज़ाद समाज पार्टी यूपी में बड़ी ताक़त बनेगी और हमारे बिना सरकार नहीं बनेगी.

ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

सहारनपुर की गंगोह विधानसभा के चड़ाव गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया. लोगों का आरोप कि कुछ दिन पहले गांव की एक युवती के साथ दबंगों ने बदसलूकी की थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की, जिसके चलते ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. 

Advertisement

इस गांव में करीब 1000 वोट है और सुबह से लेकर अब तक सिर्फ 100 लोगों ने यहां पर मतदान किया है. अधिकारियों का कहना है कि गांव में टीम भेजी जा रही है. ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जाएगा. इसके अलावा ग्रामीणों का भी साफ तौर पर यही कहना है कि जब तक पुलिस उनको कोई उचित आश्वासन नहीं देते, तब तक वोट नहीं डालेंगे.

जितिन प्रसाद ने भी डाला वोट

शाहजहांपुर में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने मतदान किया और कहा कि इस बार जनता का रुझान बीजेपी की ओर है. उन्होंने दावा किया है कि शाहजहांपुर में 6 में से 6 सीटें हासिल होंगी, वहीं उन्होंने कहा की साइकिल का मुझे पता नहीं लेकिन पूरे उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से सूर्य उदय हो रहा है उसी तरह से कमल ही खिलेगा.  

डीपी यादव ने लाइन तोड़कर किया मतदान

बदायूं में बाहुबली नेता डीपी यादव और उनके परिवार ने वोट डालने के लिए बूथ पर लगी लाइन को नजरअंदाज किया. सुरक्षा में खड़े जवान भी डीपी यादव को नहीं रोके. बूथ पर डीपी यादव के लाइन तोड़ने पर पूछा गया तो उन्होंने कहा यहां कोई लाइन नहीं थी, कुछ लोग खड़े थे हमने साइड से जाकर वोट डाला है. डीपी यादव के बेटे कुणाल यादव सहसवान से राष्ट्रीय परिवर्तन दल से चुनावी मैदान में है.

Advertisement

इन जिलों में हो रही है वोटिंग

दूसरे चरण में प्रदेश के सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर वोटिंग चल रही है. निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा. 

(सहारनपुर से अनिल भारद्वाज, शाहजहांपुर से विनय पांडेय और बदायूं से अंकुर की रिपोर्ट)

 

Advertisement
Advertisement