उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर अब खुलकर प्रचार कर रहे हैं. राजभर ने कहा कि जैसे राम के दूत हनुमान थे जो सीता का पता लगाने गए और लंका जला दिए. वैसे अब बीजेपी को खत्म करके ही यह हनुमान मानेगा. सीएम अखिलेश यादव बनेंगे.
अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि दूत की बात करते हैं. राम के दूत हनुमान थे सीता का पता लगाने गए और लंका जला दिए. वैसे अब ये हनुमान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को खत्म करके ही मानेगा. अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर रहेगा.
उन्होंने कहा, '50 दलों का गठजोड़ है. मैं भी था. पहले मैं नहीं था वोट कटवा लेकिन अब हो गया हूं. हमारे पास 42 प्रतिशत वोट है लेकिन जब हमारे मामले को हल नहीं कर पाए और अब हम वोट कटवा हैं. तो हम 42 प्रतिशत वोट काट कर अखिलेश को सीएम बनाएंगे.'
इसे भी क्लिक करें --- यूपी: जेल में बंद मुख्तार अंसारी से मिले ओम प्रकाश राजभर, कहा- चुनाव लड़ाने पर हुई चर्चा
'संजय निषाद सपा की देन'
संजय निषाद पर हमला करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि संजय निषाद समाजवादी पार्टी की देन हैं. आज संजय निषाद को पूछा जा रहा है तो सपा की वजह से. लोकसभा में बेटे को नहीं जितवाया होता तो कौन जानता होता. राजभर ने कहा कि उन्होंने अपने समाज को पढ़ाया कि आरक्षण नहीं तो वोट नहीं तो अब आप एमएलसी हो गए सारे मुद्दे दूर हो गए.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमारी बात नहीं मानी तो हमने इस्तीफा दे दिया. अंबेडकर ने केंद्र में इस्तीफा दे दिया है. और यूपी में हम लड़ाई लड़ रहे हैं.
अखिलेश यादव की ओर से जिन्ना का जिक्र किए जाने को लेकर छिड़े संग्राम पर राजभर ने कहा कि जो लोग जिन्ना की बयान की चर्चा कर रहे हैं वो बीजेपी के नेताओं के पुराने बयान पढ़ लें. भारत पाकिस्तान के जरिये नहीं होगी, पाकिस्तान भारत का मित्र देश है. हमारे प्रधानमंत्री पाकिस्तान गए थे और वहां नवाज शरीफ से मिले थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए राजभर ने कहा कि योगी जी एक्शन लें. कोई मना नहीं कर रहा है. योगी जी पहले साधु महात्मा थे और अब झूठ बोलते नजर आते हैं.बीएसपी की राजभर रैली पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बीएसपी की रैली अंबेडकर नगर में है तो हम जाएंगे.