scorecardresearch
 

UP: ओपी राजभर बोले- ये दूत बीजेपी की लंका विध्वंस करके अखिलेश को CM बनवाएगा

ओम प्रकाश राजभर ने कहा, 'पहले मैं नहीं था वोट कटवा लेकिन अब हो गया हूं. हमारे पास 42 प्रतिशत वोट है लेकिन जब हमारे मामले को हल नहीं कर पाए और अब हम वोट कटवा हैं.'

Advertisement
X
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'हम 42 प्रतिशत वोट काट कर अखिलेश को सीएम बनाएंगे'
  • 'संजय निषाद समाजवादी पार्टी की देन, उनकी वजह से पूछ'
  • बीजेपी ने हमारी बात नहीं मानी तो इस्तीफा दे दियाः राजभर

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर अब खुलकर प्रचार कर रहे हैं. राजभर ने कहा कि जैसे राम के दूत हनुमान थे जो सीता का पता लगाने गए और लंका जला दिए. वैसे अब बीजेपी को खत्म करके ही यह हनुमान मानेगा. सीएम अखिलेश यादव बनेंगे. 

Advertisement

अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि दूत की बात करते हैं. राम के दूत हनुमान थे सीता का पता लगाने गए और लंका जला दिए. वैसे अब ये हनुमान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को खत्म करके ही मानेगा. अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर रहेगा.

उन्होंने कहा, '50 दलों का गठजोड़ है. मैं भी था. पहले मैं नहीं था वोट कटवा लेकिन अब हो गया हूं. हमारे पास 42 प्रतिशत वोट है लेकिन जब हमारे मामले को हल नहीं कर पाए और अब हम वोट कटवा हैं. तो हम 42 प्रतिशत वोट काट कर अखिलेश को सीएम बनाएंगे.'

इसे भी क्लिक करें --- यूपी: जेल में बंद मुख्तार अंसारी से मिले ओम प्रकाश राजभर, कहा- चुनाव लड़ाने पर हुई चर्चा

'संजय निषाद सपा की देन'
संजय निषाद पर हमला करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि संजय निषाद समाजवादी पार्टी की देन हैं. आज संजय निषाद को पूछा जा रहा है तो सपा की वजह से. लोकसभा में बेटे को नहीं जितवाया होता तो कौन जानता होता. राजभर ने कहा कि उन्होंने अपने समाज को पढ़ाया कि आरक्षण नहीं तो वोट नहीं तो अब आप एमएलसी हो गए सारे मुद्दे दूर हो गए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमारी बात नहीं मानी तो हमने इस्तीफा दे दिया. अंबेडकर ने केंद्र में इस्तीफा दे दिया है. और यूपी में हम लड़ाई लड़ रहे हैं.

अखिलेश यादव की ओर से जिन्ना का जिक्र किए जाने को लेकर छिड़े संग्राम पर राजभर ने कहा कि जो लोग जिन्ना की बयान की चर्चा कर रहे हैं वो बीजेपी के नेताओं के पुराने बयान पढ़ लें. भारत पाकिस्तान के जरिये नहीं होगी, पाकिस्तान भारत का मित्र देश है. हमारे प्रधानमंत्री पाकिस्तान गए थे और वहां नवाज शरीफ से मिले थे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए राजभर ने कहा कि योगी जी एक्शन लें. कोई मना नहीं कर रहा है. योगी जी पहले साधु महात्मा थे और अब झूठ बोलते नजर आते हैं.बीएसपी की राजभर रैली पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बीएसपी की रैली अंबेडकर नगर में है तो हम जाएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement