Uttar Pradesh Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में आज (20 फरवरी) तीसरे चरण के तहत वोटिंग हो रही है. इस चरण में 16 जिले की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसमें मुलायम परिवार पर सबकी निगाहें टिकी हैं. इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, एटा में सपा का अच्छा खासा दबदबा माना जाता है. सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग के दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिसका इंतजार था.
मतदान केंद्र पर जहां राम गोपाल यादव और शिवपाल एक साथ नजर आए. वहीं, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई भी वोट डालने पहुंचे. इस दौरान अखिलेश यादव के समर्थन में पूरा मुलायम कुनबा दिखा. शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे. वोटिंग से पहले उन्होंने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.
PSP leader Shivpal Singh Yadav met SP Patron Mulayam Singh Yadav at his residence in Etawah, earlier today
Shivpal Singh Yadav is contesting the UP Polls from Jaswant Nagar in Etawah district for which voting is to be held today in the third phase of #UPElections2022 pic.twitter.com/3OcxygSLSX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि तीसरे चरण के कुछ ज़िलों में भाजपा कोई सीट नहीं जीत पा रही है. करहल से इनको कोई उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा था इसलिए आखिरी समय में बलि का बकरा बनाने एसपी सिंह बघेल को भेजा गया है. इस बार ऐसा लग रहा है कि लोग सिर्फ अखिलेश यादव का चेहरा देखकर वोट दे रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने आज सफाई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. उन्होंने कहा, "इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी जीत देखने को मिलेगी."
#UttarPradeshElections2022 | Samajwadi Party patron Mulayam Singh Yadav's brother Abhay Ram Yadav cast his vote in Saifai today
Samajwadi Party will witness huge win in this elections, he says. pic.twitter.com/xcy8HkXNua
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2022
करहल-इटावा में सपा का होगा दबदबाः पूर्व सपा सांसद
सैफई में मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने कहा कि करहल समेत इटावा की तीनो सीटों पर सपा का कब्जा होगा. पिछली बार बहुत कम अंतर से ये सीट हारे थे. बीजेपी का यहां सुपड़ा साफ होगा. करहल में एसपी सिंह बघेल की जमानत जब्त होगी. बीजेपी का दावा बेबुनियाद है.
यूपी की 59 सीटों पर आज वोटिंग
यूपी में तीसरे चरण के तहत आज 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर हमीरपुर और महोबा जिले शामिल हैं. इन सीटों से कुल 627 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 2.15 करोड़ से अधिक मतदाता 627 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे.
ये भी पढ़ें