scorecardresearch
 

हरदोई: 'हमको टिकट नहीं चाहिए, रख लो...', मंच पर बैठने को लेकर भिड़े समाजवादी पार्टी के दो नेता

उत्तर प्रदेश के हरदोई के संडीला कस्बे में में समाजवादी पार्टी के बूथ सम्मेलन के दौरान मंच पर बैठने को लेकर पूर्व एसपी एमएलसी अवध कुमार सिंह और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आरपी यादव आपस में भिड़ गए.

Advertisement
X
हरदोई में मंच पर भिड़े सपा के दो नेता (वीडियो ग्रैब)
हरदोई में मंच पर भिड़े सपा के दो नेता (वीडियो ग्रैब)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बूथ सम्मेलन के दौरान हंगामा
  • मंच पर बैठने को लेकर बिगड़ी बात
  • नाराज होकर कार्यक्रम से चले गए पूर्व MLC

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की जोर-शोर से तैयारी कर रही समाजवादी पार्टी को अपने ही महात्वाकांक्षी नेताओं और कार्यकर्ताओं से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को यूपी के हरदोई में ऐसा ही एक मौका आया जब पार्टी के दो नेता मंच पर बैठने को लेकर भिड़ गए. बात इतनी बिगड़ी कि एक नेता कार्यक्रम को छोड़कर ही चले गए. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश के हरदोई के संडीला कस्बे में में समाजवादी पार्टी के बूथ सम्मेलन के दौरान मंच पर बैठने को लेकर पूर्व एसपी एमएलसी अवध कुमार सिंह और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आरपी यादव आपस में भिड़ गए. मौके पर मौजूद दूसरे नेताओं ने इन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. दोनों नेता के तीकी नोकझोक हुई. 

इससे नाराज पूर्व एमएलसी अवध कुमार सिंह कार्यक्रम को छोड़कर बीच में ही चले गए. उन्होंने नाराज होकर मंच पर खुले आम कहा कि नहीं चाहिए टिकट रख लो. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों नेताओं के बीच हुई तीखी नोकझोंक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है. 

हालांकि इस मामले में सपा जिला अध्यक्ष ने कहा है कि ये विवाद गलतफहमी की वजह से हुआ है. उन्होंने दावा किया कि दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर गुटबाजी खत्म कर दी गई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement