scorecardresearch
 

UP 7th Phase Elections 2022: बीजेपी वर्कर्स पर लगा वोटर्स को पैसे बांटने का आरोप, सपा कार्यकर्ताओं ने पीटा

UP Vidhan Sabha Phase 7 Elections 2022: वोटिंग की रात मतदाताओं को पैसे बांटने के आरोप में समाजवादी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच चंदौली जिले में जबरदस्त भिड़ंत हो गई.

Advertisement
X
मारपीट और हंगामे के बाद थाने में जुटी भीड़.
मारपीट और हंगामे के बाद थाने में जुटी भीड़.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सैयदराजा विधानसभा में बवाल
  • BJP-SP कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट
  • BJP ने थाने में दर्ज कराया मामला

UP Vidhan Sabha Phase 7 Elections 2022: उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के 9 जिलों में विधानसभा के सातवें और आखिरी चरण का मतदान आज हो रहा है, जिसमें चंदौली जिला भी शामिल है. लेकिन मतदान से कुछ घंटे पहले जिले में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं की भिड़ंत का मामला सामने आया है. आरोप है कि सैयद राजा विधानसभा सीट के सपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीटा है. उधर, सपा ने बीजेपी समर्थकों पर मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में विपक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है और इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Advertisement

चंदौली के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के रनियां गांव में सोमवार तड़के समाजवादी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का आरोप है कि बीजेपी समर्थकों ने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे बांटे थे. 

दरअसल, सैयदराजा विधानसभा जिले की हॉट सीट मानी जा रही है. क्योंकि यहां पर एक तरफ भारतीय जनता पार्टी से तीन बार के विधायक रहे सुशील सिंह चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं उनके सामने सपा के पूर्व विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू चुनाव मैदान में हैं. दोनों के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंदिता काफी दिनों से चली आ रही है, जो इस चुनाव में भी देखने को मिल रही है.

बीजेपी के विधायक और प्रत्याशी सुशील सिंह का आरोप है कि सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू ने उनके कार्यकर्ताओं के साथ अनावश्यक रूप से मारपीट की है. वहीं, दूसरी तरफ मनोज सिंह डब्लू का आरोप है कि भाजपा के प्रत्याशी सुशील सिंह मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. दोनों तरफ से एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. अब मारपीट के मामले में पीड़ित पक्ष ने चंदौली के सैयदराजा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इस मामले में जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस उचित कार्रवाई करने का दावा कर रही है.

Advertisement

बीजेपी उम्मीदवार बोले- सपा प्रत्याशी की है गलती

बीजेपी उम्मीदवार सुशील सिंह ने कहा, रनिया गांव के बूथ अध्यक्ष हमारे दिग्विजय पांडेय हैं. जो बाजार से घर जा रहे थे. इसी बीच एक समाज के लोगों को साथ लेकर सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू ने खुद खड़े होकर उनको मारने का काम किया है. यह जरूर साबित करता है कि मनोज सिंह डब्लू पागल हो गया है. सपा प्रत्याशी दोपहर में एक महिला के घर में घुसकर उनके साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था. उसने महिला के कपड़े भी फाड़ने की कोशिश की,  ऐसा लोगों ने मुझे बताया. पुलिस वहां गई हुई थी. पुलिस ने जब उनको पकड़ने की कोशिश की तो वहां से वह भाग गए.

सपा प्रत्याशी का आरोप- बीजेपी समर्थक बांट रहे थे पैसे

सपा प्रत्याशी मनोज सिंह का कहना है कि आज बंशीपुर रनियां में कुछ लोग बीजेपी के सुशील सिंह का पैसा बांटते हुए पकड़े गए. यह हर्ष मोटर की डायरी है. इसमें नाम और नंबर लिखा है कि किसको कितना पैसा दिया गया है. किसी को 200 के रेट से किसी को ढाई सौ के रेट से पैसे बांटे हैं. जिसके 4 वोट हैं, उसको ₹1000 दिया गया है. दो और तीन वोट हैं तो ₹500 दिए गए हैं. कुछ पैसे नगद मिले थे. यह पर्ची है और यह पहले लिस्ट बनाए थे कि  किसको किसको कितना पैसा देना है. गांव-गांव उनका खेल चल रहा है पैसा बांटने का, दारू मुर्गा खिलाने का और साड़ी बांटने का. 

Advertisement

जिले के एडिशनल एसपी चिरंजीवी मुखर्जी के मुताबिक, रनियां गांव में भाजपा के कार्यकर्ता को सपा समर्थित लोगों द्वारा मारपीट करने की बात बताई जा रही है. पीड़ित को मेडिकल कराने के लिए भेजा जा रहा है. जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी. 
 

 

Advertisement
Advertisement