scorecardresearch
 

UP: खुद को बेड़ियों में जकड़, कटोरा लेकर नोट और वोट मांग रहा है उम्मीदवार, चर्चा में फिरोजाबाद के प्रत्याशी

रामदास मान मानव का कहना है कि कारखाने ने मजदूरों को इन बेड़ियों की तरह जकड़ रखा है. मजदूर आजाद हो इसी के लिए वे चुनावी मैदान में उतरे हैं. मजदूरों को यह बताने के लिए कि वह किस कदर बेड़ियों में जकड़े हुए हैं उन्होंने खुद को भी हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़ दिया है.

Advertisement
X
Firozabad
Firozabad
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मजदूरों के हालात ठीक करने को उतरे चुनाव में
  • उम्मीदवार की लोग कर रहे पैसों से मदद

यूपी के फिरोजाबाद में चुनाव की सरगर्मियां बहुत तेजी से चल रही है. यहां तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में प्रत्याशी अपनी तरफ वोटरों को लुभाने के अलग-अलग तरह से प्रयास कर रहे हैं. वहीं फिरोजाबाद शहर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रामदास मानव अजब- गजब हैं. वह खुद अपने बदन को बेड़ियों में जकड़कर लोगों से वोट के साथ नोट मांग रहे हैं. रामदास  क्षेत्र में प्रचार को उतरे हैं.

Advertisement

दरअसल रामदास मानव चूड़ी जुड़ाई श्रमिकों के नेता हैं और इनका कहना है कि चूड़ी जुड़ाई मजदूरों का शोषण हो रहा है. चूड़ी जुड़ाई मजदूरों की हालत खराब है और मजदूरों के हालात ठीक करने को लेकर ही वह चुनाव में उतर पड़े हैं. साथ ही उन्हें चुनाव चिन्ह मिला है चूड़ी. रामदास मानव अपने चुनाव चिन्ह चूड़ी का प्रचार करने के लिए लोगों के बीच जा रहे हैं. रामदास मानव खुद भी श्रमिक हैं इसलिए उनके पास इतना धन नहीं कि वह चुनाव में खर्च कर सकें. अजीब यह है कि वे लोगों से एक कटोरा लेकर नोट और वोट दोनों मांग रहे हैं.  

रामदास मान मानव का कहना है कि कारखाने ने मजदूरों को इन बेड़ियों की तरह जकड़ रखा है. मजदूर आजाद हो इसी के लिए वे चुनावी मैदान में उतरे हैं. मजदूरों को यह बताने के लिए कि वह किस कदर बेड़ियों में जकड़े हुए हैं उन्होंने खुद को भी हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़ दिया है.

Advertisement

रामदास मानव का यह भी कहना है कि यह बेड़ियां तब उतरेंगे जब मजदूर आजाद होगा. हालांकि वह यह भी कहते हैं कि यह बेड़ियां वह तभी उतारेंगे जब सफल होंगे. जब भी रामदास मानव श्रमिकों के इलाकों में जा रहे हैं तो लोग इनकी रुपये देकर मदद भी कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement