उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections Result 2022) में सभी की निगाहें पश्चिमी यूपी के 'जाटलैंड' पर है, जहां आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी की साख दांव पर लगी है. सूबे में भले ही जाट 3 फीसदी हो, लेकिन पश्चिमी यूपी में करीब 17 फीसदी जाट हैं. तकरीबन 50 सीटें ऐसी हैं, जहां किसी को चुनाव जितवाने की चाबी इन्हीं जाटों के हाथ में है.
जाट वोटों की बदौलत पश्चिमी यूपी की सियासत चलती है. रालोद प्रमुख जयंत चौधरी और किसान नेता राकेश टिकैट जाट समुदाय से आते हैं. ऐसे में जाट बहुल विधानसभा सीटों पर 2022 के चुनाव में किसका पल्ला भारी रहा?
जाट बहुल में कौन आगे और कौन पीछे
बागपत: बागपत जिले में तीन विधानसभा सीटें है, जिनमें बागपत सदर, छपरौली और बड़ौत सीट है. 2017 में दो सीटें बीजेपी और एक सीट आरएलडी जीती थी. यहां देखें नतीजे...
मुजफ्फरनगर: जाट लैंड कहे जाने वाले मुजफ्फरनगर जिल में छह विधानसभा सीटें है, जिसमें मुजफ्फरनगर, मीरापुर, खतौली, मीरापुर, पुरकाजी, चरथावल, बुढ़ाना. यहां देखें नतीजे...
मथुरा: भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा जाट बहुल जिला माना जाता है. मथुरा जिले में कुल पांच सीटें आती हैं, जिनमें छाता, बलदेव, गोवर्धन, मथुरा सदर और मांट सीट है. सपा मथुरा के दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि तीन सीटों पर आरएलडी मैदान में है. बीजेपी, बीजेपी और कांग्रेस पांचों सीटों पर कैंडिडेट उतार रखे हैं. यहां देखें नतीजे...
बुलंदशहर: बुलंदशहर में कुल मिलाकर 7 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें अनूपशहर, बुलंदशहर सदर, शिकारपुर, डिबाई, स्याना, सिकंदराबाद और खुर्जा है. इन सभी सीटों पर जाट मतदाता बड़ी संख्या में है. यहां देखें नतीजे...
अलीगढ़: जाट बहुल जिले अलीगढ़ में सात विधानसभा सीटों है, जिनमें अलीगढ़, कोल, बरौली, खैर, अतरौली, इग्लास और छर्रा सीट. यहां देखें नतीजे...
बिजनौर: जाट बहुल जिले के तौर पर बिजनौर जिले की भी गिनती होती है. बिजनौर जिले में कुल आठ विधानसभा सीटें है, जिनमें चांदपुर, बिजनौर, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, नहटौर, नूरपुर और बढ़ापुर सीट है. बिजनौर की हर सीट पर जाट वोटर अहम है. यहां देखें नतीजे...
आगरा: आगरा में 9 विधानसभा सीटें हैं. इनमें आगरा कैंट, आगरा नॉर्थ, आगरा रूरल, आगरा साउथ, बाह, ऐतमादपुर, फतेहाबाद, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़ शामिल हैं. आगरा ग्रामीण इलाके की सीटों पर जाट वोटर काफी अहम है. यहां देखें नतीजे...
हाथरस: हाथरस जिले की तीनों सीटें है, जिसमें हाथरस, सिकंदरा राऊ और सादाबाद सीट है. यहां देखें नतीजे...
अमरोहा: अमरोहा जिले की चार विधानसभा सीटें हैं, जिनमें अमरोहा, धनौरा, नौगावां सादात और हसनपुर सीट है. यहां देखें नतीजे...
मुरादाबाद: मुरादाबाद जिले के तहत कुल आठ विधानसभा सीटें आती है, जिनमें कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात, मुरादाबाद शहर, कुंदरकी और बिलारी. इनमें से कई सीटों पर जाट वोटर निर्णायक है. यहां देखें नतीजे...