
Election Results UP Vidhan Sabha 2022 Today: उत्तर प्रदेश में जनादेश की तस्वीर स्पष्ट हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर ली है. बीजेपी गठबंधन को 273 सीटें मिली हैं. समाजवादी पार्टी (सपा) के नेतृत्व वाले गठबंधन को 125 सीटें मिली हैं. बसपा एक, कांग्रेस और जनसत्ता दल के उम्मीदवारों ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की है. इससे पहले Aaj tak-Axis My India के एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी की लगतार दूसरी बार प्रचंड बहुमत में सरकार बनती दिख रही है.
UP Election Result Live Update
11:45 PM: प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया जीते. जनसत्ता दल को मिलीं दो सीटें.
11:36 PM: अंबेडकरनगर जिले की अकबरपुर सीट से जीते सपा के राम अचल राजभर.
10:32 PM: बीजेपी के सुरेश खन्ना शाहजहांपुर से चुनाव जीत गए हैं.
9:40 PM: यूपी में सिराथू सीट से पल्लवी पटेल जीतीं, केशव प्रसाद 7337 वोटों से हारे
9:00 PM: सिराथू में बवाल, मतगणना स्थल के बाहर पथराव, पुलिस से लोगों की झड़प.
7:00 PM: सिराथू विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 6397 वोट से पीछे चल रहे हैं. रिकाउंटिंग की मांग को लेकर बीजेपी के एजेंट हंगामा कर रहे हैं. ईवीएम में गड़बड़ी के कारण काफी देर से मतगणना का कार्य रुका हुआ है.
6:50 PM: करहल सीट से जीते अखिलेश यादव, एसपी सिंह बघेल को 66782 वोट से हराया.
6:00 PM: पीलीभीत की चारों विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार जीत गए हैं. पीलीभीत शहर विधानसभा सीट से संजय सिंह गंगवार, पूरनपुर से बाबू राम पासवान, बीसलपुर से विवेक वर्मा और बरखेड़ा विधानसभा सीट से स्वामी प्रवक्तानंद विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए हैं.
5:38 PM: प्रयागराज की मेजा सीट से सपा के संदीप पटेल, शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से बीजेपी के सिद्धार्थनाथ सिंह, प्रतापपुर सीट से सपा की विजमा यादव, करछना से बीजेपी के पीयूष रंजन निषाद, फाफामऊ से बीजेपी के गुरु प्रसाद मौर्य, बारा से बीजेपी-अपना दल गठबंधन के वाचस्पति, कोरांव से बीजेपी के राजमणि कोल, हंडिया से सपा के हाकिम लाल बिंद, शहर उत्तरी से बीजेपी के हर्षवर्धन वाजपेयी, दक्षिणी से बीजेपी के नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सोरांव से सपा की गीता पासी, फूलपुर से बीजेपी के प्रवीण पटेल जीते.
4:27 PM: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सीट पर एक लाख 2 हजार वोटों से जीते.
4:18 PM: सीतापुर की 8 सीट में से 7 पर बीजेपी जीती.
1-सदर सीट राकेश राठौर गुरु बीजेपी जीती
2-मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव बीजेपी जीती
3-महोली शशांक त्रिवेदी बीजेपी जीती
4-सेउता ज्ञान तिवारी बीजेपी जीती
5-सिधौली मनीष रावत बीजेपी जीती
7-लहरपुर अनिल वर्मा सपा जीती
8-बिसवां निर्मल वर्मा बीजेपी जीती
3:17 PM: नोएडा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने करीब 1 लाख 80 हजार वोटों से जीत दर्ज की. अजित पवार का एक लाख 65 हज़ार का रिकॉर्ड टूट चुका है.
3:07 PM: हरदोई की आठों विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्ज़ा
1. हरदोई सदर- भाजपा के नितिन अग्रवाल जीते
2. सवायजपुर -भाजपा के माधवेन्द्र सिंह जीते
3. शाहाबाद -भाजपा की रजनी तिवारी की जीती
4. बालामऊ-भाजपा के रामपाल वर्मा जीते
5. सण्डीला- भाजपा की अलका अर्कवंशी जीती
6. गोपामऊ -भाजपा के श्याम प्रकाश जीते
7. सांडी- भाजपा के प्रभाष कुमार जीते
8. मल्लावां बिलग्राम- भाजपा के आशीष सिंह जीते
3:00 PM: चुनाव के पहले भाजपा छोड़कर सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी चुनाव हार गए हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से चुनाव लड़े थे, जबकि धर्म सिंह सैनी सहारनपुर की नकुड़ सीट से चुनाव लड़े थे.
2:52 PM: कन्नौज सदर सुरक्षित सीट से भाजपा के असीम अरुण जीते. 6 हजार 163 वोट से भाजपा जीती. असीम अरुण को मिले 1 लाख 20 हजार 219 वोट, जबकि सपा के अनिल दोहरे को मिले 1 लाख 14 हजार 56 वोट. असीम अरुण की जीत के बाद शुरू हुआ भाजपा का जश्न.
2:45 PM: इटावा की तीन सीटों में से दो पर सपा और एक पर बीजेपी आगे है. 16वें राउंड की गिनती तक-
सदर --- भाजपा 4248 से आगे
सर्वेश शाक्या सपा -- 46380
सरिता भदौरिया भाजपा -- 50628
भर्थना ---- 15725 से सपा आगे
राघवेंद्र गौतम सपा -- 55479
सिद्दार्थ शंकर भाजपा -- 39754
जसवंतनगर -- 29240 से सपा आगे
शिवपाल सिंह यादव सपा -- 66949
विवेक शाक्या भाजपा -- 37709
2:19 PM: कौशांबी की सिराथू सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आगे हो गए हैं. चौदहवें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य 1010 वोट से आगे हुए. सपा की प्रत्याशी पल्लवी पटेल 45862 वोट मिले, जबकि बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य को 46872 वोट मिले.
2:08 PM: सहारनपुर की बेहट विधानसभा समाजवादी पार्टी के उमर अली 39353 वोट से भाजपा के नरेश सैनी से आगे, सहारनपुर की नकुड विधानसभा समाजवादी पार्टी के धर्म सिंह सैनी 22846 वोट से भाजपा के मुकेश चौधरी से आगे, सहारनपुर की नगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के संजय गर्ग 40424 वोट से भाजपा के राजीव गुंबर से आगे, सहारनपुर देहात से समाजवादी पार्टी के आशु मलिक 13096 वोट से भाजपा के जगपाल सिंह आगे, सहारनपुर देवबंद विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के बृजेश सिंह 26890 वोट से बसपा के राजेंद्र चौधरी से आगे, सहारनपुर रामपुर मनिहारान सीट पर भारतीय जनता पार्टी के देवेंद्र 11037 वोट से बसपा के रविंद्र मोल्हु से आगे, सहारनपुर गंगोह विधानसभा से समाजवादी पार्टी के इंद्रसेन 2988 वोट से भाजपा के कीरत सिंह से आगे.
2:45 PM: लखनऊ के बीजेपी दफ्तर में जश्न शुरू हो गया है. कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर बीजेपी दफ्तर पहुंचे हैं. इस बीच लखनऊ कैंट सीट से बीजेपी के बृजेश पाठक जीत गए हैं.
1:35 PM: लखनऊ की 9 में से 7 सीटों पर BJP और 2 पर सपा आगे. मोहनलालगंज से BJP के अमरेश कुमार 5958 वोट से आगे, मलिहाबाद से BJP की जया देवी 9416 वोटों से आगे, लखनऊ उत्तर से SP की पूजा शुक्ला 16458 वोटो से आगे, लखनऊ पश्चिम से BJP के अंजनी श्रीवास्तव 5900 वोटों से आगे, सरोजनीनगर से BJP के राजेश्वर सिंह 16631 वोटों से आगे, लखनऊ मध्य से SP के रविदास मेहरोत्रा 12775 वोटों से आगे, लखनऊ पूर्वी से BJP के आशुतोष टंडन 24653 वोटों से आगे, लखनऊ कैंट से BJP के ब्रजेश पाठक 39877 वोटों से आगे, BKT से BJP के योगेश शुक्ला 7979 वोटों से आगे.
1:00 PM: समाजवादी पार्टी ने दावा किया है, 'उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के रुझानों में 100 सीटों का अंतर 500 वोटों के करीब है. समाजवादी पार्टी गठबंधन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं नेताओं से अपील है कि वो सतर्कता बनाए रखें.'
12:50 PM: मऊ सदर सीट से सुभासपा प्रत्याशी अब्बास अंसारी आगे हैं. दूसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी अशोक सिंह हैं. अब्बास अंसारी 2542 वोट से आगे हैं.
12:41 PM: उन्नाव की सभी सीटों पर बीजेपी आगे
- बांगरमऊ सीट पर 2635 वोटों से बीजेपी आगे
- मोहान सीट पर 1982 वोटों से बीजेपी आगे
- सफीपुर सीट पर 3826 वोटों से बीजेपी आगे
- उन्नाव सदर सीट पर 4302 वोटों से बीजेपी से आगे
- भगवन्त नगर सीट पर 17218 वोटों से बीजेपी आगे
- पुरवा सीट पर 5982 वोटों से बीजेपी आगे
12:28 PM: भिनगा से सपा की इंद्राणी वर्मा आगे, आगरा ग्रामीण से BJP की बेबी रानी मौर्य आगे, एत्मादपुर से BJP के धर्मपाल सिंह आगे, चौरी चौरा से BJP के श्रवण निषाद आगे, देवबंद से BJP के बृजेश सिंह आगे, रामपुर मनिहारान से आरएलडी के विवेक कांत आगे, जैदपुर सीट से सपा के गौरव रावत आगे, धनौरा से BJP से राजीव तरारा आगे, बिल्सी से बीजेपी प्रत्याशी हरीश शाक्य आगे, बरखेड़ा से भाजपा प्रत्याशी स्वामी प्रवक्ता नंद आगे, बीसलपुर से भाजपा प्रत्याशी विवेक वर्मा आगे, पीलीभीत से सपा प्रत्याशी शैलेन्द्र गंगवार आगे.
12:15 PM: कैराना सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है. बीजेपी की मृगांका सिंह नौवें राउंड की गिनती के बाद सपा के नाहिद हसन से 12 हजार से अधिक वोटों से आगे हैं. मृगांका को 43831 और नाहिद हसन को 31397 वोट मिले हैं.
12:10 PM: आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट पर बीजेपी की बेबी रानी मौर्य बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार किरणप्रभा केसरी लगभग 20000 वोटों से आगे हैं. फतेहाबाद विधानसभा सीट से भाजपा के छोटे लाल वर्मा 24907 मतों से आगे चल रहे हैं. एत्मादपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी धर्मपाल सिंह 30000 वोटों से आगे.
11:33 AM: गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट की मतगणना केंद्र पर बसपा के कार्यकर्ता को हार्टअटैक पड़ा है. कार्यकर्ता का नाम अंकित यादव है.
11:34 AM: कौशांबी की सिराथू सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं. पांचवें राउंड की गिनती के बाद सपा की पल्लवी पटेल 3296 वोटों से आगे हैं. सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल को 17431 वोट और बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य को 14135 वोट मिले हैं.
11:25 AM: बड़ौत से आरएलडी प्रत्याशी जयवीर सिंह आगे, गोवर्धन से भाजपा प्रत्याशी ठाकुर मेघश्याम आगे, भिनगा से सपा की इंद्राणी वर्मा आगे, पूरनपुर से भाजपा प्रत्याशी बाबूराम पासवान आगे, गोरखपुर ग्रामीण से सपा के विजय बहादुर आगे, मल्हनी सीट से धनंजय सिंह आगे, जहूराबाद सीट से ओम प्रकाश राजभर आगे, पथरदेवा से बीजेपी के सूर्य प्रताप शाही आगे, उन्नाव सदर से BJP के पंकज गुप्ता आगे.
11:15 AM: शुरुआती रुझानों में बीजेपी की सरकार बनते देख गोरखपुर में जश्न शुरू हो गया है. गोरखनाथ मंदिर में कार्यकर्ता डांस कर रहे हैं.
11:10 AM: शुरुआती रुझानों में उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है, लेकिन अभी भी समाजवादी पार्टी (सपा) ने हार नहीं मानी है. सपा ने ट्वीट करके कहा, 'सभी समाजवादियों और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं से अपील है कि टीवी पर दिखाए जा रहे रुझानों पर ध्यान न देते हुए अपने अपने बूथों पर डंटे रहे अंत में लोकतंत्र जीतेगा और परिणाम सपा गठबंधन के पक्ष में होंगे.'
11:05 AM: बलिया की रसड़ा से बसपा के उमाशंकर सिंह, बलिया नगर से बीजेपी के दयाशंकर सिंह, फेफना से सपा के संग्राम सिंह यादव आगे चल रहे हैं. वहीं बैरिया विधानसभा से सपा के जयप्रकाश अंचल और बेल्थरा रोड से बीजेपी के छत्तू राम आगे चल रहे हैं. सिकन्दरपुर से सपा के जियाउद्दीन रिजवी, बीजेपी के संजय यादव से आगे चल रहे हैं. बांसडीह से बीजेपी की केतकी सिंह आगे चल रही हैं.
11:00 AM: लखनऊ के बीजेपी दफ्तर में जश्न शुरू हो गया है. पार्टी कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं.
10:40 AM: सहारनपुर देहात से सपा के आशु मलिक आगे, पूरनपुर से भाजपा प्रत्याशी बाबूराम पासवान आगे, बांगरमऊ से बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार आगे, छपरौली से आरएलडी प्रत्याशी अजय कुमार आगे, मेरठ कैंट से भाजपा के अमित अग्रवाल आगे, तमकुही राज से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू पीछे.
10:15 AM: लखनऊ की 9 सीटों में से 6 पर बीजेपी आगे है. लखनऊ कैंट से BJP प्रत्याशी ब्रजेश पाठक 1343 वोट से आगे, लखनऊ मध्य से BJP प्रत्याशी रजनीश गुप्ता 2094 वोट से आगे, लखनऊ पश्चिम से BJP प्रत्याशी अंजनी श्रीवास्तव 875 वोट से आगे, BKT से BJP प्रत्याशी योगेश शुक्ला 709 वोट से आगे, लखनऊ पूर्वी से BJP प्रत्याशी आशुतोष टंडन 2058 वोटो से आगे, मलिहाबाद से BJP प्रत्याशी जय देवी 1295 वोटों से आगे, मोहनलाल गंज से सपा प्रत्याशी सुशीला सरोज 671 वोटो से आगे, लखनऊ उत्तरी से सपा प्रत्याशी पूजा शुक्ला 2205 वोटों से आगे, सरोजिनी नगर से सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा 1106 वोटों से आगे.
9:40 AM: शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गई है. अब तक 289 सीटों का रुझान आया है, जिसमें बीजेपी 202 सीटों पर आगे है और सपा 77 सीटों पर आगे है. बीएसपी 4 और कांग्रेस भी 4 सीटों पर आगे है.
9:20 AM: गोरखपुर सदर से सीएम योगी आगे चल रहे, तम्कुहीराज से कांग्रेस से अजय लल्लू पीछे, औराई से बीजेपी के दीनानाथ भाष्कर आगे, प्रयागराज पश्चिमी से बीजेपी प्रत्याशी सिद्धार्थनाथ सिंह आगे, प्रयागराज दक्षिणी से भाजपा के नंद गोपाल नंदी आगे, बबेरू से भाजपा के अजय पटेल 300 वोट से आगे, ललितपुर सदर से बीजेपी के राम रतन कुशवाहा आगे, देवरिया सदर से शलभ मणि त्रिपाठी आगे, अमेठी सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ संजय सिंह आगे, गौरीगंज बीजेपी प्रत्याशी चंद्र प्रकाश मटियारी आगे, फाजिलनगर सीट से सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे, कैराना से सपा के नाहिद हसन आगे.
8:50 AM: स्वार सीट से सपा के अब्दुल्ला आजम आगे, जसवंतनगर से प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव आगे, शामली की कैराना सीट से नाहिद हसन आगे, बलिया सदर से बीजेपी के दयाशंकर सिंह आगे, प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से राजा भैया आगे, जेवर सीट से RLD के अवतार सिंह भड़ाना आगे.
8:45 AM: वोटों की गिनती के बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा, 'इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!'
8:40 AM: शुरुआती रुझानों में करहल से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे, बहराइच से BJP की अनुपमा जायसवाल पीछे, वाराणसी दक्षिण से BJP के नीलकंठ तिवारी पीछे, अमेठी से सपा प्रत्याशी महाराजी देवी आगे, सरधना से बीजेपी प्रत्याशी संगीत सोम आगे, मेरठ कैंट से बीजेपी के अमित अग्रवाल आगे, नोएडा से बीजेपी के पंकज सिंह आगे.
8:20 AM: शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे. अब तक बीजेपी- 50, सपा- 30, बीएसपी-1 और अन्य- 1.
8:06 AM: शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे निकलती नजर आ रही है. बीजेपी- 7, सपा- 2
8:05 AM: वाराणसी में मतगणना घटनास्थल पर समाजवादी पार्टी और सुभासपा के कार्यकर्ताओं को स्ट्रांग रूम तक जाने से रोके जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू हो गई है.
8:02 AM: काउंटिंग के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि EVM की सत्यता और पारदर्शिता पर सवाल उठाने का कोई प्रश्न नहीं उठता, EVM 2004 के चुनाव से इस्तेमाल हो रही हैं और 2019 से हमने प्रत्येक मतदान केंद्र पर वीवीपैट की भी व्यवस्था की है, कोई भी मशीन स्ट्रॉन्ग रूम से बाहर नहीं आ सकती है.
8:00 AM: उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर काउंटिंग शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जा रहे हैं. इसके बाद 8:30 बजे ईवीएम की गिनती होगी. ईवीएम से गिनती शुरू होने के बाद भी अलग टेबल पर पोस्टल बैलेट की काउंटिंग चालू रहेगी. थोड़ी देर में पहले रुझान भी आने लगेंगे.
5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती शुरू#UPElectionResult2022 #ResultsWithAajTak
— AajTak (@aajtak) March 10, 2022
(@chitraaum) (@anjanaomkashyap) pic.twitter.com/jnw0a0Itmk
7:37 AM: यूपी के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रयागराज के हनुमान मंदिर में दर्शन किए. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा आज होगी.
लखनऊ कैंट से बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि भाजपा प्रचंड बहुमत से दोबारा सत्ता में आ रही है, प्रदेश के लोगों ने प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण की योजनाओं पर मुहर लगा दी है.
लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से भाजपा उम्मीदवार राजेश्वर सिंह ने कहा कि भाजपा की नीतियों और विकास से सभी प्रसन्न हैं। यहां पर हर कार्यकर्ता ने राजेश्वर सिंह बनकर चुनाव लड़ा है. हमें जनता का बहुत प्यार मिला है.
6:57 AM: सहारनपुर सेंट्रल वेयरहाउस के सामने बने समाजवादी पार्टी के टेंट को प्रशासन ने उखड़वाना शुरू कर दिया है. 15 फरवरी से समाजवादी पार्टी के लोग टेंट में बैठकर मतगणना स्थल की निगरानी कर रहे थे. मतगणना शुरू होने के ठीक पहले प्रशासन ने टेंट को उखड़वाने का आदेश दिया और जवान टेंट उखाड़ने पहुंच गए.
6:53 AM: गौतमबुद्धनगर (नोएडा) के पुलिस कमिश्नर ने धारा 144 का पालन करते हुए जुलूस या विजय जुलूस नहीं निकालने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर मतगणना कर्मी, काउंटिंग एजेंट, पुलिसकर्मी और मीडिया के अलावा किसी को जाने की इजाजत नहीं होगी, मतगणना स्थल से 1 किलोमीटर दूर वाहन खड़े किए जाएंगे.
6:50 AM: काउंटिंग से पहले समाजवादी पार्टी के शिकोहाबाद सीट के प्रत्याशी मुकेश वर्मा ने कहा कि हम भारी मतों से जीत रहे हैं और अखिलेश यादव बन रहे हैं. मुकेश वर्मा 2017 में शिकोहाबाद से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक थे, लेकिन 2022 के चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हो गए.
6:30 AM: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आज मतगणना होनी है, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए हैं. सुबह 6:00 बजे से ही काउंटिंग स्थल पर लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है. किसी को भी मोबाइल, खाना, पानी, माचिस, लैपटॉप आदि ले जाने की सख्त मनाही है. मतगणना ठीक 8 बजे शुरू होगी.